HomeastrologyUAE अबू धाबी में तैयार हो रहे बीएपीएस हिंदू मंदिर

UAE अबू धाबी में तैयार हो रहे बीएपीएस हिंदू मंदिर

UAE अबू धाबी में तैयार हो रहे बीएपीएस हिंदू मंदिर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में ऐतिहासिक बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसे यूएई में रहने वाले पूरे हिंदू समुदाय के लिए एक अद्भुत क्षण माना जा रहा है। यह मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए 1 मार्च से खुलेगा

UAE अबू धाबी में तैयार हो रहे बीएपीएस हिंदू मंदिर

प्रधानमंत्री मोदी आज दो दिवसीय यात्रा के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूएई यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से “बेहद महत्वपूर्ण” बताते हुए उम्मीद जताई कि यह सामरिक संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगी

भारतीय बच्चे इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले लोगों के लिए पत्थरों पर चित्रकारी कर रहे हैं, जिन्हें यहां आने वाले मेहमानों को याद के रूप में भेंट किया जाएगा। दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा है। इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है। संयुक्त अरब अमीरात में तीन अन्य हिंदू मंदिर हैं जो दुबई में स्थित हैं।

इस मंदिर के उद्घाटन को लेकर सोशल मीडिया पर भी हलचल दिखाई दे रही है। बड़ी संख्या में भाजपा और पीएम मोदी के समर्थक इसे पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रहे हैं। उनका मानना है कि पीएम मोदी के प्रभाव के कारण ही इस इस्लामिक देश में भव्य हिंदू मंदिर बना है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read