Finger Shape Palmistry व्यक्ति की हथेली को देखकर उसके बारे में कई चीजें पता लगाई जा सकती हैं। ऐसे में व्यक्ति की हाथों की उंगलियां भी उसके भविष्य के कई राज खोलती हैं। – इंसानी शरीर की रचना कुछ अलग तरीके से हुई है कि उसके हर अंग से जुड़े कुछ राज पता चल जाते हैं. कहते हैं कि इंसानों के विचारों में किस गुण की प्रधानता हैयह उनकी उंगलियों से पता चल जाता है. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, इंसान की उंगलियों के आकार, प्रकार और बनावट से उनकी किस्मत से जुड़ी हर बात का पतालगाया जा सकता है
Finger Shape Palmistry व्यक्ति की हथेली को देखकर उसके बारे में कई चीजें पता लगाई जा सकती हैं। ऐसे में व्यक्ति की हाथों की उंगलियां भी उसके भविष्य के कई राज खोलती हैं।
- मध्यमा उंगली – इस उंगली को लोगों की क्षमता, शिक्षा, रोजगार देखा जाता है. ये उंगली जितनी लंबी और सीधी होगी. उतनी ही तेजी से लोगों के करियर में उन्नति होगी. लेकिन, अगर ये उंगली टेढ़ी-मेढ़ी या अनामिका उंगली से छोटी है तो, इन लोगों को करियर में बहुत मेहनत करनी पड़ती है. अगर इस उंगली पर तिल है तो लोग परेशानियों (middle finger) से घिरे रहते हैं.
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिनकी अनामिका उंगली तर्जनी यानी कि हाथ की पहली उंगली से बड़ी होती है ऐसे लोगों में स्वाभिमान कूट-कूटकर भरा होता है। साथ ही आसानी से किसी की भी मदद के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसे लोगों का अपने जीवनसाथी के प्रति कुछ ज्यादा ही झुकाव और लगाव होता है।
- जिसकी उंगलियों में पांच चक्र होते हैं, वह प्रायः लेखन कर्म के द्वारा अपनी आजीविका चलाता है, छ चक्र व्यक्ति को ज्ञानवान और चतुर बनाता है, सात चक्र होने पर व्यक्ति का जीवन सुखमय रहता है, आठ चक्र वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बन्धित चिन्ता लगी रहती है। इसी प्रकार जिस जातक के हाथ में नौ चक्र होते हैं, तो ऐसा व्यक्ति धनवान, अनेक प्रकार के ऐश्वर्य से युक्त एवं प्रसिद्ध होता है
- छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार जिन व्यक्तियों के हाथ में बध पर्वत उभरा होता है और इस पर बुध रेखा गहरी, सीधी और लालिमा लिए होती है उनकी हथेली में भद्र योग बनता है। अगर आपकी हथेली में भी यह योग बन रहा है तो आप काफी बुद्धिमान होंगे । अपनी बुद्धि से आप कुछ ऐसा काम करेंगे कि आपको प्रसिद्धि और धन दौलत की प्राप्ति होगी
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More