Hero Splendor Plus ये खबर आपके लिए खुशियां लाने वाली है – दोपहिया सेगमेंट में अगर किसी को बजट रेंज के अंदर बाइक खरीदनी होती है, तो उसके जेहन में हीरो स्पलेंडर का नाम जरूर आता है। इस बाइक ने देश के लोगों के दिलों में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। ऐसे में अगर आप भी इस चर्चित मोटरसाइकिल को मासिक EMI पर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए इसी बाइक का पूरा मासिक ईएमआई प्लान लेकर आए हैं।
Hero Splendor Plus ये खबर आपके लिए खुशियां लाने वाली है – बहुत सारी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों ने अपने अच्छे-अच्छे मॉडल मार्केट में पेश किए हैं. इन सब में से Hero Splendor Plus सबकी पसंदीदा है. यह एक ऐसी बाइक है जिसे नॉर्थ से लेकर साउथ तक के लोग पसंद करते हैं.
कीमत और खासियत
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 79,261 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 93,818 रुपये है। इस बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 7.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस है, जिससे बेहतर माइलेज मिलती है। स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट मेंब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट समेत कई खास खूबियां हैं।
अगर आप सैकंड हैंड Hero Splendor Plus बाइक खरीदना चाहते हैं तो bikewale.com पर जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा तभी आप सेलर डिटेल्स देख पाएंगे। आप इस बाइक का टेस्ट राइड ले सकते हैं और आपको इस बाइक को खरीदने के लिए एडवांस पेमेंट नहीं देना है। जब बाइक आप को अच्छी लगे तो पेमेंट करें।
सैकंड हैंड ऑनलाइन बाइक खरीदने को खरीदने लिए आप bikewale.com, Olx, droom.in, bikedekho.com, bike4sale.com और Quickr जैसी वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर लॉगइन करके बाइक की सभी जानकरी को देख सकते है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More