HomeautoMahindra Thar 5 Door गाड़ी में आपको क्या कुछ खास मिलेगा.

Mahindra Thar 5 Door गाड़ी में आपको क्या कुछ खास मिलेगा.

Mahindra Thar 5 Door गाड़ी में आपको क्या कुछ खास मिलेगा. –  भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा मोटर्स ने कुछ समय पहले अपने सबसे दिलदार कार महिंद्रा थार को मार्किट में केवल 2 डोर में लॉन्च किया था। वही कार कार को फिर से अपडेट करके वर्ष 2024 के मार्किट में थार 5 दूर में लॉन्च करने वाला है। प्रत्येक भारतीय ग्राहक इंटनेट पर लगातार Mahindra Thar 5 Door Launch Date और Mahindra Thar 5 Door Price in India सर्च करने में लगा हुआ है।

Mahindra Thar 5 Door गाड़ी में आपको क्या कुछ खास मिलेगा. – थार जो की भारत की सबसे फेमस एसयूवी है जिसे आजकल के युवा बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और हर कोई इस एसयूवी को खरीदना चाहता है जिसके लिए कंपनी ने नए Mahindra Thar Earth Edition को हाल ही 2024 में भारत में लांच किया है जिसकी कीमत पहले वाले थार के मुकाबले कम है इस थार के अर्थ एडिशन को आप मात्र 15.40 लाख में खरीद सकते हैं

बहुत सारी नई खूबियों से लैस होगी नई महिंद्रा थार 5 डोर

महिंद्रा थार 5 डोर सुविधाओं की सूची

विशेषता विवरण
इंटीरियर
सिटिंग कैपेसिटी 5
सीटें फ्रंट और रियर में फोल्डेबल सॉफ्ट-टॉप सीटें
स्टीयरिंग व्हील टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 7-इंच MID के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
टचस्क्रीन 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कनेक्टिविटी Android Auto, Apple CarPlay, ब्लूटूथ, USB, AUX
स्पीकर 6 स्पीकर
सनरूफ इलेक्ट्रिक सनरूफ
एयर कंडीशनिंग ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
रियर एसी वेंट्स हां
पावर विंडो सभी 4 दरवाजों पर
बिजली का सॉकेट 12V पावर सॉकेट
एक्सटीरियर
हेडलाइट्स LED हेडलाइट्स के साथ LED DRLs
टेललाइट्स LED टेललाइट्स
फॉग लैंप्स फ्रंट और रियर में फॉग लैंप्स
व्हील 18-इंच अलॉय व्हील
टायर 255/65 आर18
सस्पेंशन फ्रंट में इंडिपेंडेंट सस्पेंशन, रियर में रिजिड एक्सल
ब्रेक फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक
सेफ्टी
एयरबैग 6 एयरबैग
पेट हां
ईबीडी हां
ईएससी हां
टीसीएस हां
एचएसए हां
आईएसओफ़िक्स हां
इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन 2.0L टर्बो पेट्रोल, 2.2L डीजल
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक
4×4 हां
ड्राइव मोड 2WD, 4WD, 4H, 4L
अन्य
कीलेस एंट्री हां
पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप हां
क्रूज कंट्रोल हां
360-डिग्री कैमरा हां
फ्रंट पार्किंग सेंसर हां
रियर पार्किंग सेंसर हां

Must Read