Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी जमकर नाचने वालीं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी के नाम हो गई है। उनकी जीत से फैंस की खुशी तो सातवें आसमान पर है। – सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 11 को अपना विजेता मिल चुका है। शो के इतिहास में पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड विनर बना है। हम बात कर रहे हैं मनीषा रानी की, जो कि ग्यारवें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी और अब इसकी ट्रॉफी जीत चुकी हैं। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने जीत के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी जमकर नाचने वालीं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी के नाम हो गई है। उनकी जीत से फैंस की खुशी तो सातवें आसमान पर है।
झलक दिखला जा 11 की जीत के बाद मनीषा रानी ने 9 तस्वीरों के साथ पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, सपने सच होते हैं. आज शब्द कम हैं आपकी तारीफ में… बिहार के छोटे गांव से आई एक छोटी सी लड़की ने बड़े सपने देखे!! और उस सपने को पूरा करने के लिए पूरा हिंदुस्तान साथ आ गया…
View this post on Instagram
लेकिन अगर आप कम समय में वो कर सकें जो दूसरे शुरू से नहीं कर पाए, तो आप जीत सकते हैं। कड़ी मेहनत ही कुंजी है। मैंने अपने इस सफर में अलग-अलग डांस स्टाइल में पर्फॉर्म किया। हालांकि मुझे खुद को साबित करने के लिए बहुत कम समय मिला, लेकिन मुझे खुशी है कि आखिरकार मैंने कर दिखाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा रानी ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर बन गई हैं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो ग्रैंड फिनाले की बताई जा रही है। हालांकि, अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है।
View this post on Instagram
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More