HomeentertainmentCrew Actress Kriti Sanon कृति एक नए अंदाज यानी हॉट अवतार में...

Crew Actress Kriti Sanon कृति एक नए अंदाज यानी हॉट अवतार में ग्लैमर और कॉन्फिडेंट से भरपूर नज़र आ रही हैं

Crew Actress Kriti Sanon कृति एक नए अंदाज यानी हॉट अवतार में ग्लैमर और कॉन्फिडेंट से भरपूर नज़र आ रही हैं – तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘क्रू’ के इर्द गिर्द बज हर बितते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। इसका अंदाजा आप इसके हाल ही में रिलीज हुई कूलेस्ट टीजर से लगा सकते हैं, जो सिर्फ 24 घंटे में यूट्यूब चार्ट पर टॉप पर देखा गया। ऑडियंस इस कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर से और भी ज्यादा कुछ देखने की उम्मीद कर रही है

tabu kareena kapoor kriti sanon film crew first track Naina teaser out song will release on 4th march

Crew Actress Kriti Sanon कृति एक नए अंदाज यानी हॉट अवतार में ग्लैमर और कॉन्फिडेंट से भरपूर नज़र आ रही हैं – ‘क्रू’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं। फिल्म में तीन अभिनेत्रियों करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की दमदार अदाकारी के साथ ग्लेमर का तड़का लगेगा। फिल्म का धमाकेदार टीजर फैंस को खूब पसंद आया था। वहीं अब फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए ‘क्रू’ का पहला गाना रिलीज करने की योजना बनाई है। आज निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने का टीजर जारी किया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

‘नैना’ में कृति का धमाल
फिल्म के पहले गाने का शीर्षक है ‘नैना’। इस गाने की टीजर में कृति सेनन नजर आ रही हैं। अभिनेत्री कृति सेनन ने आज शनिवार, दो मार्च को ‘नैना’ गाने का टीजर रिलीज किया। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने गाने की झलक दिखाई। यह गाना चार मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है।
करीना, कृति और तब्बू की अपकमिंग फिल्म The Crew के नए गाने का टीजर हुआ लॉन्च, कृति सेनन के किलर मूव्स ने चुराया दिल 

‘नैना’ में दिखे कृति के किलर मूव्स

कृति सेनन ने आज 2 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘नैना’ गाने के टीजर को शेयर किया है। टीजर में एक्ट्रेस अपने किलर मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है। साथ ही बादशाह ने भी इसमें अपना रैप ट्रैक जोड़ा है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read