Magh Purnima 2024 शास्त्रों में वैसे तो सभी पूर्णिमाओं का महत्व बताया गया है लेकिन माघ मास की पूर्णिमा बहुत ज्यादा फलदायी मानी गई है – माघ पूर्णिमा, जिसे माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह माघ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। माघ पूर्णिमा को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन दान करने से पुण्य लाभ प्राप्त होता है और भगवान विष्णु की कृपा बरसती है
Magh Purnima 2024 शास्त्रों में वैसे तो सभी पूर्णिमाओं का महत्व बताया गया है लेकिन माघ मास की पूर्णिमा बहुत ज्यादा फलदायी मानी गई है
- वृषभ राशि के जातक पूर्णिमा के दिन जल में तिल डालकर स्नान करें। उसके बाद खीर का दान करें। रात्रि में सफेद फूल चंद्रदेव को अर्पित करें। इससे आपके सभी बिगड़े काम बन जाएंगे।
- मिथुन राशि के जातक माघ पूर्णिमा के दिन जल में गन्ने का रस मिलाकर स्नान करें। उसके बाद हरे मूंग और हरे वस्त्र का दान करें। इससे आपके ऊपर भगवान गणेश की कृपा बनी रहेगी और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।
- मेष- इस राशि के लोग माघ पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व ही स्नान करें. नहाने के पानी में गंगाजल और लाल फूल डालें. नहाने के बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल मसूर, का दान करें. कहते हैं इससे आरोग्य का वरदान मिलता है.
- कर्क राशि वाले लोग पूर्णिमा के दिन स्नान करते समय जल में पंचगव्य मिलाएं. नहाने के बाद सत्यनारायण ईश्वर की कथा करें और ब्राह्मणों को आटा और गुड़ का दान करें. मान्यता है इन चीजों का दान करने से जॉब और कारोबार में तरक्की मिलती है.
- सिंह राशि वाले लोग इस दिन किसी जरूरतमंद आदमी को मिठाई का दान करना चाहिए. मान्यता है कि मिठाई का दान करने से शादी संबंधित सारी परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं.
माघ पूर्णिमा पर करें ये खास उपाय
- माघ पूर्णिमा के दिन श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है।
- माघ पूर्णिमा के दिन पीपल में दूध मिलाकर जल अर्पित करें। इसके साथ ही घी का दीपक जलाएं।
- माघ पूर्णिमा के दिन 11 पीले रंग की कौड़ियां लेकर इन्हें लाल या फिर पीले कपड़े में बांधकर उसे मां लक्ष्मी के समक्ष रखकर विधिवत पूजा करें। फिर उन्हें उठाकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख लें। इससे धन लाभ होगा।
- दांपत्य जीवन में ज्यादा क्लेश है तो माघ पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करें।ऐसा करने से जीवन में मधुरता लौटेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More