HomeastrologyRaviwaar k Niyam कुछ काम रविवार को बिल्कुल नहीं करने चाहिए....

Raviwaar k Niyam कुछ काम रविवार को बिल्कुल नहीं करने चाहिए. ऐसा न करने से परिवार पर संकट का दौर शुरू हो जाता है

Raviwaar k Niyam कुछ काम रविवार को बिल्कुल नहीं करने चाहिए. ऐसा न करने से परिवार पर संकट का दौर शुरू हो जाता है – हिंदू धर्म में हर एक दिन की अपनी मान्यता होती है दिन के हिसाब से पूजा पाठ भी किया जाता है। इसी तरह से रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है लोग इनकी उपासना करते हैं। सूर्य देव प्रसन्न होकर व्यक्ति के जीवन में कृपा बनाए रखते हैं और तरक्की दिलाते हैं जिन लोगों पर सूर्य की कृपा बनी रहती है वह हमेशा निरोगी रहते हैं। यदि आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत है तो जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है।

Raviwaar k Niyam कुछ काम रविवार को बिल्कुल नहीं करने चाहिए. ऐसा न करने से परिवार पर संकट का दौर शुरू हो जाता है

रविवार के दिन न करें ये काम

  • रविवार के दिन पश्चिम और वायव्य दिशा के लिए दिशा शूल रहता है। ऐसे में इस दिन इन दिशाओं में यात्रा करने से बचें। यदि रविवार के दिन किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करना ही पड़े तो घर से दलिया, घी या पान खाकर ही निकलें।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन नमक खाना अशुभ माना जाता है. अगर जरूरी है तो सूर्यास्त से पहले ही नमक का प्रयोग कर लें. माना जाता है कि रविवार के दिन नमक खाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और व्यक्ति के हर कार्य में बाधा भी आती है.
  • रविवार के दिन मांस-मदिरा और तामसिक चीजों से परहेज करना चाहिए. इस दिन शनि देवता से सम्बंधित पदार्थों का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य और शनि दोनों की स्थिति बिगड़ती है
  • आमतौर पर लोग रविवार को ही नॉनवेज खाते हैं. जबकि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार रविवार को मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए. इसके अतिरिक्त तेल मालिश और दूध को जलाने का कार्य न करें.
  • रविवार के दिन भूल से भी पश्चिम दिशा की ओर यात्रा नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि रविवार के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करने से दुर्घटना के योग बनते हैं।
  • यात्रा कभी सफल नहीं हो पाती है। साथ ही, यात्रा के दौरान कई तरह के संकटों का सामना भी करना पड़ जाता है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read