Somwar Ke Upay सोमवार के दिन की गई कुछ गलतियां भगवान भोलेनाथ को नाराज कर सकती हैं – हिंन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. इसी तरह सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. इस पवित्र दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा का विधान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, नियम पूर्वक पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और समस्त मनोकामनाएं पूरी करते हैं. लेकिन उससे भी जरूरी है कि सोमवार के नियमों की सही जानकारी होना. बता दें कि, धर्म शास्त्रों इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है.
Somwar Ke Upay सोमवार के दिन की गई कुछ गलतियां भगवान भोलेनाथ को नाराज कर सकती हैं
सोमवार के दिन क्या करें और क्या ना करें
क्या खाएं
हिंदू शास्त्रों के अनुसार सोमवार के व्रत में तीन पहर में एक बार ही भेजना करना चाहिए. ध्यान रखें कि व्रत में फलाहार लिया जा सकता है.
पूजा अर्चना के दौरान न करें ये गलतियां
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More