Homeastrologyvastu tips for at home नया साल आने से पहले इन चीजों...

vastu tips for at home नया साल आने से पहले इन चीजों को अपने घर से बाहर निकल दें.

vastu tips for at home नया साल आने से पहले इन चीजों को अपने घर से बाहर निकल दें. – अगर आप भी आने वाले साल को बेहतर बनाना चाहते हैं. आर्थिक उन्नति करना चाहते हैं तो फिर आपको आने वाले साल से पहले वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घरों से कुछ चीजों को बाहर निकलना पड़ेगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे घर की सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता

vastu tips for at home नया साल आने से पहले इन चीजों को अपने घर से बाहर निकल दें.

  1. देवी देवता की खंडित मूर्ति – अगर आपके घर में देवी-देवता की खंडित मूर्ति रखी है तो नए साल शुरू होने से पहले इस पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए. घर में ऐसी प्रतिमा रखना दुर्भाग्य का कारण बनता है. नए साल से पहले ही मूर्तियों को पवित्र नदियों में प्रवाहित करने के साथ नए साल में भगवान की नई मूर्ति स्थापित करना चाहिए
  2. देवी देवता की खंडित मूर्ति – अगर आपके घर में देवी-देवता की खंडित मूर्ति रखी है तो नए साल शुरू होने से पहले इस पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए. घर में ऐसी प्रतिमा रखना दुर्भाग्य का कारण बनता है. नए साल से पहले ही मूर्तियों को पवित्र नदियों में प्रवाहित करने के साथ नए साल में भगवान की नई मूर्ति स्थापित करना चाहिए
  3. पुराने बर्तन – बहुत लोग सालों साल रसोई के बर्तन नहीं बदलते. इससे वास्तु दोष लगता है. खाना कभी भी बहुत घिसे हुए और हलके बर्तन में नहीं बनाना चाहिए. इससे समाज में मान सम्मान नहीं मिलता. जिन बर्तनों के किनारे चटख गए हों और सालों से बदला न गया हो वह भी हमारी आर्थिक स्थिति को कमजोर करते हैं. इसका बहुत बुरा वास्तु दोष होता है, इसलिए रसोई में हमेशा अच्छे ढंग के बर्तन रखें.
  4. पुराने कपड़े – अच्छे और साफ़ सुथरे कपडे पहनने से कुंडली का शुक्र गृह मजबूत होता है और जीवन की आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं. फटे पुराने कपडे पहनने और घर में इकठ्ठे करके रखने से वास्तु दोष लगता है. इसका सबसे ज्यादा असर रिश्तों पर पड़ता है और परिवार में आपसी तनाव बना रहता है.अपने सोने वाले कमरे में पुराने कपड़ों की पोटली भूल से भी न रखें.

टूटा हुआ पलंग:  टूटा हुआ पलंग  घर में रखना अशुभ है. दरअसल इसकी वजह से वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा होती हैं. घर में कभी शांति नहीं रहती है. इस वजह से लक्ष्मी भी रूठी रहती हैं. इसलिए घर में यदि टूटा हुआ पलंग है तो इसे सही करा लें. यदि संभव हो तो टूटा हुआ पलंग हटाकर नया पलंग खरीद लें.

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read