Homeastrologyvastu tips for maa laxmi ऐसे लोगों के घरों में मां लक्ष्मी...

vastu tips for maa laxmi ऐसे लोगों के घरों में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है

vastu tips for maa laxmi ऐसे लोगों के घरों में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है – हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता हैं। इससे जीवन में जुड़े हुए कई नियम बताएं गए हैं। जिनका अगर आप अपनी जिंदगी में पालन नहीं करते हैं तो इसके कई नुकसान होते हैं। लेकिन कुछ लोग अनजाने में और आलस्य के कारण इस को नजरंदाज कर देते हैं। ऐसे लोगों के घरों में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है, जिससे दरिद्रता और बीमारियों का बसेरा होता है

vastu tips for maa laxmi ऐसे लोगों के घरों में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है

बेड पर नहीं खाना चाहिए

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेड पर खाना नहीं खाना चाहिए। इससे वास्तु दोष बढ़ता है और नेगेटिविटी भी आती है। जिससे परिवार की सुख और शांति प्रभावित होती है। इससे जीवन में दरिद्रता आती है।

झाड़ू रात में ना करें

कई लोग रात में झाड़ू लगाते हैं, जो कि वास्तु के अनुसार सही नहीं है. शास्त्रों के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास है. इसलिए जो लोग रात में झाड़ू लगाते हैं, उनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और साथ ही घर के वास्तु देवता भी रुष्ट हो जाते हैं.

सूरज ढलने के बाद उधारी नहीं करना चाहिए. रात में न तो उधार दें न ही लें. ऐसा करने पर धन लक्ष्मी घर छोड़कर चली जाती है. व्यक्ति कर्ज लेने की कगार पर आ जाता है.

इस दिशा में रखें झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू रखने के लिए दक्षिण पश्चिम कोण या पश्चिम दिशा का चुनाव करना अच्छा माना जाता है। इस दिशा में झाड़ू रखने से नेगेटिव एनर्जी नहीं फैलती। वहीं ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में झाड़ू कभी भी नहीं रखनी चाहिए।

किचन

रात को सोने से पहले एक बाल्टी पानी भरकर किचन में रख दें. ऐसा करने से इंसान को कर्ज से मुक्ति मिलती है और पैसों की दिक्कत भी दूर होती है. इसके साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read