Cars Collection Of Ravindra Jadeja जडेजा के पास लग्ज़री गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है। – रविंद्र जडेजा के पास मौजूद कारों की लिस्ट में पहला नंबर रॉल्स रॉयस व्रैथ लग्जरी कार का है. जिसकी शुरुआती कीमत 6.22 करोड़ रुपये है. इस लग्ज़री कार में 6.6 L पेट्रोल इंजन मिलता है जो कार को 591 bhp की दमदार पावर और 900 Nm पीक टॉर्क देता है. वहीं ट्रांसमिशन के लिए इस कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.टीम इंडिया के ऑलराउंंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेज़ा अरबपति हैं. वो क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जडेजा लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
Cars Collection Of Ravindra Jadeja जडेजा के पास लग्ज़री गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है। – फीचर्स की बात करें, तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, नैविगेशन सिस्टम, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, वॉइस कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, मल्टीपल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, क्लच लॉक, EBD और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
रविंद्र जडेजा के गैराज में Ford Endeavour खड़ी है जिसे उन्होंने मई 2020 में खरीदा था और इस कार की कीमत 23 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है. फोर्ड इंडिया की आधिकारिक साइट पर इस कार की शुरुआती कीमत मौजूदा समय में 33,81,600 (एक्स-शोरूम) है. इंजन की बात करें तो इस कार में 1996 सीसी का इंजन दिया गया है, कंपनी की साइट पर लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार का डीजल मॉडल एक लीटर में 13.9kmpl की माइलेज देता है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More