Hero Splendor Plus Sports इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से. – हीरो की हीरो स्प्लेंडर प्लस एक ऐसी बाइक है जो टॉप सेलिंग के मामले में सबसे ऊपर रहती है. इस बाइक को लोग न केवल इसके लुक के लिए पसंद करते हैं बल्कि इसमें मिलने वाला माइलेज सबके दिलों पर राज करता है. अब इसका अपडेट वर्जन पेश कर पेश किया गया है. अब आपको मार्केट में नई हीरो स्प्लेंडर डिजिटल फीचर्स के साथ Hero Splendor Plus XTEC के रूप में मिलेगी. यह बाइक अब पहला के मुकाबले और ज्यादा एडवांस स्पेसिफिकेशंस के साथ उतारी गई है
Hero Splendor Plus Sports इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
हीरो स्प्लेंडर प्लस के सभी वेरिएंट की कीमत
हीरो स्प्लेंडर प्लस सेल्फ अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 72,076 रुपये है।
स्प्लेंडर प्लस सेल्फ अलॉय व्हील i3S वेरिएंटस की कीमत 73,396 रुपये है।
स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड ऐक्सेंट वेरिएंट की कीमत 73,396 रुपये है।
स्प्लेंडर प्लस मैट शिल्ड गोल्ड वेरिएंट की कीमत 74,396 रुपये है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट की कीमत 76,346 रुपये है।
माइलेज है जबरदस्त
कम कीमत के साथ हीरो स्प्लेंडर कमाल का माइलेज देती है. इसको लेकर दावा किया गया है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 80.6 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसलिए ही ये भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक है. बिक्री की बात करें तो अगस्त 2021 में कंपनी ने इसकी 2,18,516 यूनिट्स की सेल की थी, जो कि पिछले साल इसी महीने 1,77,811 यूनिट थी. इसकी बिक्री में 23 फीसदी का इजाफा हुआ है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More.