Mahindra Thar 2024 दमदार दबंग इंटीरियर और सॉलिड बॉडी वाला एक्सटीरियर लोगों का आकर्षण का केंद्र है – महिंद्रा की ऑफरोडर थार एसयूवी सितंबर 2023 के दौरान भारत में सबसे अधिक बिकने वाला तीसरा बड़ा मॉडल बन गई है. इसमें कंपनी ने सबसे अधिक थ्री-डोर एसयूवी की बिक्री सबसे अधिक बेची है. हालांकि, वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल के सितंबर महीने में थार की करीब 4,249 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी. इस हिसाब से देखा जाए, तो सितंबर 2023 में कंपनी ने इस मॉडल की बिक्री में करीब 27.39 बढ़ोतरी हासिल की.
Mahindra Thar 2024 दमदार दबंग इंटीरियर और सॉलिड बॉडी वाला एक्सटीरियर लोगों का आकर्षण का केंद्र है – जनवरी महीने में Mahindra Thar के 3,152 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। यह किसी भी महीने में Thar की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री थी। इस एसयूवी पर 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। हालांकि, मॉडल पर कितना वेटिंग पीरियड होगा यह शहर और वेरिएंट पर निर्भर करता है।
सुरक्षा के मामले में जबरदस्त है थार
ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. ग्लोबल एनसीएपी के ‘सेफ कार फॉर इंडिया’ क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार 2020 को वयस्क और बच्चे दोनों के लिए चार-स्टार रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट के नतीजों के मुताबिक इस दौरान ड्राइवर और पैसेंजर की गर्दन और सर सुरक्षित रहे. वहीं इस कार में ड्राइवर और पैसेंजर की छाती भी सुरक्षित रही. सेफ्टी परपस के लिए कार में दो एयरबैग, ABS, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल मौजूद हैं.
Mahindra Thar Engine
थार में कुल 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला 1,997cc टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 150bhp की पावर और 300Nm का टार्क जेनरेट करता है. दूसरा इंजन 2,184cc डीजल इंजन है, जो 130bhp और 300Nm का टार्क पैदा करता है. इसके अलावा कंपनी नया 1.5 लीटर डीजल इंजन भी लेकर आई है.
महिंद्रा थार की कीमत भारतीय बाजार में 10.98 लाख रुपए से शुरू होती है और यह दिल्ली के एक्स शोरूम में 16.94 लाख रुपए की है। कुछ समय पहले ही थार की कीमतों में 43,000 रुपए की वृद्धि हुई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More