HomeautoMaruti Alto मारुती कार ऑल्टो को नए अंदाज में

Maruti Alto मारुती कार ऑल्टो को नए अंदाज में

Maruti Alto मारुती कार ऑल्टो को नए अंदाज में – भारत का ऑटोमोबाइल बाजार बेहद विशाल हो गया है। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक गाड़ियां आसानी से मिल जाती है। भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती भी समय के अनुसार नई नई गाड़ियों को लांच करती रहती है। जिसका फायदा इसके ग्राहकों को मिलता है। अब हालही में मारुती ने अपनी पॉपुलर कार ऑल्टो को नए अंदाज में बाजार में पेश किया है। इसमें आपको 4 वेरिएंट दिए जा रहें हैं

Maruti Alto मारुती कार ऑल्टो को नए अंदाज में – ऑल्टो को भारतीय बाजार में साल 2000 में लॉन्च किया गया था. यह आते ही छा गई थी और 2004 तक भारत की नंबर 1 बिकने वाली कार बन चुकी थी. मौजूदा समय में ऑल-न्यू ऑल्टो K10 बिक्री के लिए उप्लब्ध है, जो नेक्स्ट-जेन K-सीरीज़ 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन के साथ आती है. इसी इंजन के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये है.

6 नए कलर ऑप्शन में…
लीक इमेज और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 मारुति ऑल्टो को 6 नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा। इसे मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिससे यह पहले वाले मॉडल से ज्यादा मजबूत और कंफर्टेबल होगी। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी और स्पेसियस भी होगी, जिससे लोगों को स्विफ्ट और वैगनआर वाला आराम नई ऑल्टो में भी मिलेगा।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी भारत में लगातार 15 सालों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। कंपनी BS6 लागू होने के डेडलाइन 1 अप्रैल 2020 से पहले ही BS6 इंजन वाले Alto की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि पहली बार कार खरीदने वालों को Alto काफी पसंद आती है।

 

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Must Read