HomeautoRBI Update ट्रांजेक्शन की तारीख और समय आदि बताएं.

RBI Update ट्रांजेक्शन की तारीख और समय आदि बताएं.

RBI Update ट्रांजेक्शन की तारीख और समय आदि बताएं. – भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, यदि बैंक खाते से डेबिट होने के बावजूद एटीएम से नकद निकासी लेनदेन विफल हो जाता है, तो बैंकों को अधिकतम T+5 (तिथि से पांच दिनों के भीतर) के भीतर कटौती करनी होती है। लेनदेन) दिन। खर्च किया गया पैसा अपने आप वापस करना होगा.

RBI Update ट्रांजेक्शन की तारीख और समय आदि बताएं. – आरबीआई के नियमों के अनुसार, अगर समय पर कोशिश की जाए तो ये पैसे वापस आने की संभावना रहती है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपके ऐसा साथ हो जाए तो आपको क्या करना है और किस तरह से अपने बैचे बचा सकते हैं. ऐसे में जानते हैं शिकायत करने का क्या तरीका और यह शिकायत कब और कहां करनी होती है…

कैसे मिलेंगे पूरे पैसे वापस?
ज्यादातर लोगों के मन में अब सवाल उठता है कि अगर ऐसा कोई ट्रांजेक्शन हुआ है तो पैसा कैसे वापस मिलेगा? साथ ही बैंक खाते से पैसे निकलने पर शिकायत कर भी दी तो बैंक पैसे कहां से लौटाएगा. दरअसल, बैंकों की तरफ से ऐसे साइबर फ्रॉड के मद्देनजर इंश्योरेंस पॉलिसी ली जाती है. बैंक आपके साथ हुए फ्रॉड की सारी जानकारी सीधे इंश्योरेंस कंपनी को बताएगा और वहां से इंश्योरेंस के पैसे लेकर आपके नुकसान की भरपाई करेगा

किसी अनजान अकाउंट में गलती से पैसे डाल देते हैं तो न लें टेंशन

कई बार किसी कारणवश आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय अगर गलत अकाउंट नंबर डाल देते हैं और पैसा किसी दूसरे के अकाउंट में चला जाता है तो आप कतई परेशान न हों।

आपका पैसा वापस जरूर मिल जाएगा। हां, ये हो सकता है कि आपको पैसा वापस मिलने में थोड़ा समय लगे।

ऐसी गड़बड़ी होने पर तुरंत बैंक को सूचित कर दें और ब्रांच के संपर्क में रेगुलर रहें। कई बार ऐसे मामलों को सुलझाने में बैंक को 2 महीने तक का समय लग सकता है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read