Skoda Enayaq iV एक बहुत ही दमदार इलेक्ट्रिक कार होने वाला है – स्कोडा Enyaq iv इलेक्ट्रिक कार को 2024 भारत मोबिलिटी शो में पेश किया गया। यह कार पुरे भारत मोबिलिटी शो में अपने लुक्स कारण बहुत ही फेमस था। तभी से भारत में इसके ग्राहक और फैन Enyaq iv इलेक्ट्रिक कार के लुक और फीचर्स को लेकर लोग बड़े ही चर्चे कर रहें हैं। स्कोडा Enyaq iv के प्रत्येक ग्राहक अपने मोबाइल पर लगातार Skoda Enyaq iV Specifications और Skoda Enyaq iV Range को सर्च करने में लगे हुए हैं
Skoda Enayaq iV एक बहुत ही दमदार इलेक्ट्रिक कार होने वाला है – स्कोडा की प्रतीक्षाओं से भरी हुई इलेक्ट्रिक गाड़ी,अभी तक भारतीय बाजार मे लॉन्च नही हुए है पर मीडिया के नुसार यह September 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह लॉन्च इलेक्ट्रिक कार प्रेमियों के बीच बड़ा उत्साह पैदा कर रहा है ।
दुनियाभर में इनियाक के 5 अलग-अलग वर्जन बिकते हैं और भारत में Enyaq 85 को लॉन्च किया जा सकता है। स्कोडा इनियाक 85 में 82kWh का बैटरी पैक हो सकता है और इसमें सिंगल मोटर सेटअप देखने को मिल सकते हैं, जिसकी वजह से यह सिर्फ रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आ सकती है। स्कोडा इनियाक आईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 282 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकेगा।
बैटरी, मोटर और रेंज
Skoda Enyaq iV भारत में चेक कार निर्माता की नई प्रमुख पेशकश होगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी कोडियाक से थोड़ी छोटी है और इसके Enyaq iV 80x वेरिएंट में आने की उम्मीद है, जो 77 kWh बैटरी पैक और दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है। प्रत्येक एक्सल पर एक, 261 bhp के संयुक्त आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 513 किमी (डब्ल्यूएलटीपी साइकिल) की रेंज का वादा करती है और 125 किलोवाट तक डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More