HomeautoSkoda Slavia Kushaq Kodiaq Octavia हाल ही में हमने इसकी पहली...

Skoda Slavia Kushaq Kodiaq Octavia हाल ही में हमने इसकी पहली लुक देखी. आइए जानते हैं इसमें क्या क्या खास है.

Skoda Slavia Kushaq Kodiaq Octavia हाल ही में हमने इसकी पहली लुक देखी. आइए जानते हैं इसमें क्या क्या खास है.- स्कोडा ऑटो इंडिया की मार्च 2022 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो साल 2022 की पहली तिमाही, यानी जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी ने कुल 13,120 कारें बेचीं, जिनमें सिर्फ मार्च में 5608 यूनिट है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मार्च 2021 के मुकाबले इस साल मार्च में स्कोडा की कारों की बिक्री में 6 गुणा बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले स्कोडा ने जून 2012 में सबसे ज्यादा 4923 कारें बेची थीं,

Skoda Slavia Kushaq Kodiaq Octavia हाल ही में हमने इसकी पहली लुक देखी. आइए जानते हैं इसमें क्या क्या खास है. – स्कोडा स्लाविया ने बाजार में दस्तक दे दी है. यह सेडान कार को पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन लेकर आई है. सेडान कार का अच्छा खासा बाजार है, लेकिन पिछले कुछ साल में जिस तरह की कारें बाजार में आई हैं उससे नहीं लगता कि दूसरी कार कंपनियां इस सेगमेंट में ज्यादा इच्छुक हैं. वहीं दूसरी तरफ स्कोडा का भारत में सेडान कार में अच्छा करने का इतिहास रहा है. स्कोडा ने भारत में Octavia से अपने सफर की शुरुआत की थी. Slavia का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि यह MQB-A0-IN प्रोजेक्ट के तहत आने वाली दूसरी कार है

स्कोडा ला रही है Slavia

स्कोडा 18 नवंबर को Slavia को पेश करने जा रही है, जो स्कोडा रैपिड की जगह लेगा. आपको बता दें, Skoda Rapid साल 2011 में इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई थी और बीते 10 वर्षों में इस कार की एक लाख यूनिट की बिक्री हुई है.Skoda Rapid कार ने भारत में एंट्री लेवल फुल साइज सेडान सेगमेंट में Honda, Hyundai, Maruti Suzuki की कारों को कड़ी टक्कर दी है. इतना ही नहीं इस सेगमेंट में रैपिड का मार्केट शेयर 10 पर्सेंट रहा. कंपनी के मुताबिक, Slavia भारत में रैपिड को रिप्लेस करेगी और यह बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी.

स्कोडा स्लाविया भारत में कंपनी की बजट कॉम्पैक्ट सेडान है. अपने डिजाइन और जबर्दस्त परफॉर्मेंस के चलते ये सेडान खूब पॉपुलर हो रही है. स्कोडा स्लाविया पर ग्राहक इस महीने 1.5 लाख रुपये के ईयर एंड ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. ये कार 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. स्कोडा स्लाविया की कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read