Sukanya Samriddhi Yojana इस योजना से बेटी की पढ़ाई और शादी के बीच का तनाव खत्म हो जाता है – संतान के जन्म के साथ ही माता-पिता को उसके भविष्य की चिंता सताने लगती है. वहीं अगर आप बेटी के माता-पिता हैं तो उसकी पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए कन्सर्न बढ़ जाता है. अगर आप भी बेटी के पिता हैं और उससे जुड़ी तमाम जिम्मेदारियों को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो सरकार की एक स्कीम आपकी तमाम टेंशन को दूर कर सकती है. हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना की, जो एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है
Sukanya Samriddhi Yojana इस योजना से बेटी की पढ़ाई और शादी के बीच का तनाव खत्म हो जाता है – सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है और यह 21 साल में मैच्योर हो जाती है ! अगर आप अपनी बेटी के जन्म के साथ ही उसके नाम पर यह सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) खुलवाते हैं तो 21 साल की उम्र तक आप उसे 70 लाख रुपये का मालिक बना सकते हैं और उस रकम से उससे जुड़ी सभी जिम्मेदारियां पूरी कर सकते हैं !
न्यूनतम 250 रुपये जमा के साथ SSY खोलने की सुविधा
आप न्यूनतम 250 रुपये जमा के साथ SSY जमा राशि खोल सकते हैं। अधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रुपये है। ध्यान रखें कि खाता खोलने की तारीख से 15 साल तक जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा खाता ‘डिफॉल्ट’ के अंतर्गत चला जाएगा। आप उस खाते को प्रति वर्ष 50 रुपये के जुर्माने के साथ पुनः शुरू कर सकते हैं। आपको जमा राशि परिपक्व होने यानी 15 वर्षों के बाद कोई जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। आपको जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा
सिर्फ 15 साल तक जमा करने होते हैं पैसे
इस स्कीम की अच्छी बात ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते, अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More