HomeautoRailway Ticket Confirm . इससे आप काफी आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट...

Railway Ticket Confirm . इससे आप काफी आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. इसका पूरा प्रोसेस यहां पर बता रहे हैं.

Railway Ticket Confirm . इससे आप काफी आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. इसका पूरा प्रोसेस यहां पर बता रहे हैं. –  देश में भारतीय रेल एक ऐसा आने जाने का साधन है। जहां आपको बहुत ही सस्ते में आरामदायक यात्रा करने को मिलती है। तो वही त्यौहार हो या फिर किसी खास मौके पर ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो सकता है। तो कई बार अगर आपको इमरजेंसी के तौर पर कहीं जाना पड़े या फिर वेटिंग लिस्ट में टिकट कन्फर्म ना होने पर आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है

Railway Ticket Confirm . इससे आप काफी आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. इसका पूरा प्रोसेस यहां पर बता रहे हैं. – आप अगर कुछ घंटे पहले ही टिकट बुक करने जा रहे हैं तो आप तत्काल टिकट ले सकते हैं. इससे आपको टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे. इसके लिए थोड़े ज्यादा पैसे ज्यादा लग सकते हैं

कैसे करें तत्काल टिकट बुक

अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप IRCTC Account बनाएं
तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC पर अकाउंट होना जरूरी है.
irctc.co.in पर एक इंडिविजुअल यूजर के तौर पर रजिस्टर करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें.
अब irctc.co.in के होमपेज पर यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
लॉगइन करने के बाद Plan My Journey पेज पर जाएं और डिपार्चर व अराइवल यानी From/to स्टेशन एंटर करें.
इसके बाद Date of Journey (यात्रा की तारीख) डालें.
और फिर Booking टैब में जाएं और Tatkal सिलेक्ट करें और Search करें

UPI पेमेंट का करें इस्तेमाल

अगर आप टिकट बुक करते समय नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यहां टिकट बुक करने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए कंफर्म टिकट के लिए आप यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करें. इससे बहुत आसानी से और जल्दी पेमेंट हो जाता है. ये पेमेंट ऑप्शन काफी तेज होता है, इसलिए टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read