HomeautoTVS Jupiter ऑटो कंपनियां आये दिन कुछ न कुछ ऑफर्स लेकर...

TVS Jupiter ऑटो कंपनियां आये दिन कुछ न कुछ ऑफर्स लेकर आती रहती हैं

TVS Jupiter ऑटो कंपनियां आये दिन कुछ न कुछ ऑफर्स लेकर आती रहती हैं -पिछले कुछ सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के स्कूटर सेगमेंट में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इसमें 125cc के भी कई स्कूटर बाजार में आते हैं. यदि आप भी एक दमदार स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट है कम, तो आज हम आपको बताने वाले हैं TVS Jupiter के बारे में, जिसे आप मात्र 10 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं,

TVS Jupiter ऑटो कंपनियां आये दिन कुछ न कुछ ऑफर्स लेकर आती रहती हैं – बात कीमत की करें तो TVS Jupiter की दिल्ली में एक्सशो रूम कीमत 52645 रुपये से लेकर 59635  रुपये तक जाती है। इसमें 109.7 सीसी सीवीटीआई इंजन दिया गया है, जो 7,500 rpm पर 7.88 PS का मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। एक लीटर में यह 62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता हैं।

 EMI Down Payment Details
टीवीएस जुपिटर 125 ड्रम स्टील व्हील (TVS Jupiter 125 Drum Steel Wheel) वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 88,878 रुपये है। इस स्कूटर को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आपको महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और फर्स्ट मंथ ईएमआई) करना होगा। इसके बाद बाइक वाले ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 78,878 रुपये लोन मिलेगा और ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट रहता है तो लोन की अवधि 3 साल तक हर महीने 2,783 रुपये मासिक किस्त के रूप में देने होंगे।

इंजन और फीचर्स
टीवीएस जुपिटर को भारत में 66,273 रुपये से लेकर 76,573 रुपये तक की प्राइस रेंज (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। यह स्कूटर 109.7 cc के इंजन से लैस है, जो कि 7.88 PS तक की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि जुपिटर की माइलेज 64 kmpl तक की है। 5 वेरिएंट्स में मौजूद इस बाइक में डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई खास खूबियां हैं।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read