HomeautoUpcoming Cars In March 2024 इस कार को कंपनी मार्च को...

Upcoming Cars In March 2024 इस कार को कंपनी मार्च को लॉन्च करेगी

Upcoming Cars In March 2024 इस कार को कंपनी मार्च को लॉन्च करेगी – मारुति सुजुकी एक कारण से भारत में सबसे लोकप्रिय और स्थापित कार निर्माता है। यह वह ब्रांड है जिसने पूरे भारत को पहियों पर दौड़ाया है और प्रमुख कार निर्माताओं से प्रतिस्पर्धा के बावजूद ऐसा करना जारी रखा है। मारुति का ग्राहक आधार, बिक्री उपरांत सहायता और डीलर नेटवर्क आज भी बेजोड़ है। वर्तमान में, मारुति सुजुकी भारत में 17 मॉडल पेश करती है, एक ऐसी संख्या जिसका मिलान करना कठिन है। 
Upcoming Cars In March 2024 इस कार को कंपनी मार्च को लॉन्च करेगी

BYD Seal: चीन की EV कार मेकर कंपनी BYD 5 मार्च को भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Seal EV लॉन्च करने जा रही है। Seal EV को CBU मार्ग के जरिए भारत में लाया जाएगा और ये गाड़ी भी देश में BYD के EV पोर्टफोलियो में Atto 3 और e6 के साथ मार्केट में दिखाई देगी।

भारत में यह 5 मार्च 2024 को लांच होने वाली है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपए (ex-showroom) रखी जाएगी और भारत में इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। तो आप भी अगर एक प्रीमियम लुक और हाई परफार्मेंस वाली इलेक्ट्रिक सेडान की खोज कर रहे हैं तो BYD Seal EV एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।

हालांकि, महंगे कीमत होने के कारण ज्यादातर भारतीय कस्टमर के लिए अफॉर्डेबल नहीं होने वाली, लेकिन कंपनी ने यह भी दावा किया है कि जल्द ही भारत में इसका लोकल प्रोडक्शन भी शुरू करेगी।

Hyundai Creta N Line: हुंडई ने भारतीय बाजार के लिए नए क्रेटा एन लाइन मॉडल की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है, जो 11 मार्च को मार्केट पेश की जाएगी। यह i20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के बाद भारत में डेब्यू करने वाला हुंडई का तीसरा एन लाइन मॉडल है।

Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर स्विफ्ट हैचबैक का 4th GEN मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि मारुति ने ऑफिशियल तौर पर सटीक लॉन्च डेट तो नहीं बताई है लेकिन कहा जा रहा है कि ये कार भी इसी महीने लॉन्च होगी।

नई स्विफ्ट विशिष्टताएँ

  • इंजन: 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल
  • अपेक्षित लॉन्च तिथि: मार्च/अप्रैल 2024
  • ईंधन प्रकार: पेट्रोल
  • बैठने की क्षमता: 5

Tata Nexon Dark Edition: ऐसा भी कहा जा रहा है कि टाटा मोटर्स डार्क एडिशन नाम का एक नए वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसे नेक्सन लाइनअप के तहत पेश किया जाएगा।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read