HomeautoVolkswagen SUV Update भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के...

Volkswagen SUV Update भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रहा है

Volkswagen SUV Update भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रहा है –  अगर आप भी एक बेहतरीन SUV गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक नजर Volkswagen के Tiguan 2.0 TSI Elegance वेरिएंट पर अवश्य डालनी चाहिए। क्योंकि इस गाड़ी से आपको 12.65 Kmpl के माइलेज के साथ 1984 cc का काफी सॉलिड इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। इसी के साथ यह गाड़ी एक लग्जरी सेगमेंट की SUV गाड़ी है

Volkswagen SUV Update भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रहा है – टॉपलाइन 1.0 TSI MT (इलेक्ट्रिक सीट्स), साउंड एडिशन टॉपलाइन MT, और टॉपलाइन 1.0 TSI AT में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ का विकल्प मिलता है। इनकी कीमतें क्रमशः 16.31 लाख रुपये, 16.51 लाख रुपये और 17.63 लाख रुपये से शुरू होती हैं। इलेक्ट्रिक सीट्स वाले टॉपलाइन मॉडल्स में सनरूफ के साथ ही आरामदायक यात्रा का भी लुत्फ उठाएं।

जबर्दस्त है ये कार!

हम बात कर रहे हैं फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) की जो अपने सेगमेंट की सबसे बेहतर पॉवर वाली सेडान है. फॉक्सवैगन वर्टस की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.47 लाख रुपये से शुरू होकर 18.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इसे दो ट्रिम डायनामिक लाइन और परफॉरमेंस लाइन में बेचती है.

इंजन और पावर
मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun के इंजन और पावर की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसका 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की पावर और 178Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। फॉक्सवैगन टाइगुन 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन से लैस है

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read