HomeentertainmentBastar: The Naxal Story जबरदस्त पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्‍ट्रेस अदा शर्मा अपकमिंग...

Bastar: The Naxal Story जबरदस्त पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्‍ट्रेस अदा शर्मा अपकमिंग मूवी

Bastar: The Naxal Story जबरदस्त पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्‍ट्रेस अदा शर्मा अपकमिंग मूवी  – विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की तिकड़ी अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ लेकर आ रही है. ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद अब दर्शकों को अदा शर्मा की इस अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ के अबतक रिलीज हुए टीजर और पोस्टर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब, मेकर्स ने नीरजा माधवन के रूप में अदा शर्मा का एक आकर्षक ही नहीं बल्कि दमदार दिखने वाला पोस्टर रिलीज किया है.

Bastar the naxal story release date, bastar the naxal story in theatres, bastar the naxal story, adah sharma bastar the naxal story, adah sharma, Bastar the naxal story teaser, bastar the naxal story release date, baxar the naxal story release date, bastar, bastar teaser, bastar trailer, adah sharma, sudipto sen, vipul amrutlal shah, the kerala story

Bastar: The Naxal Story जबरदस्त पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्‍ट्रेस अदा शर्मा अपकमिंग मूवी

अदा खान का वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा खान आखिरी बार द केरेला स्टोरी में नजर आई थीं। फिल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। अपने सफल थिएटर प्रदर्शन की तरह, द केरल स्टोरी को भी ओटीटी पर समान प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे 16 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज़ किया गया था और तब से इसके लॉन्च वीकेंड पर इसे 150 मिलियन से अधिक मिनट तक देखा जा चुका है। 

'केरल स्टोरी' के बाद ‘नक्सल स्टोरी’ लेकर मैदान में उतरीं अदा शर्मा, Bastar का जारी हुआ पोस्टर‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ से जारी हुए नए पोस्टर्स
पोस्टर अदा शर्मा के किरदार के सफर को दिखाते हैं जो फिल्म में एक बहादुर और रिबेल आईपीएस अफसर के रोल में हैं. पोस्टर में लोगों को फिल्म के दूसरे अहम कैरेक्टर्स सेभी रूबरू कराया गया हैं. इन पोस्टरों ने वाकई फिल्म देखने के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read