entertainment

Bhojpuri Singer Pass Away टायर फटने से कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई.

Bhojpuri Singer Pass Away टायर फटने से कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई. – भोजपुरी इंडस्ट्री से एक दुखद और दिल दहलाने वाली खबर है। बिहार के सासाराम के पास एक भयानक सड़क हादसे में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय और उनके राइटर की मौत होने की खबर है। इसी के साथ एक एक भोजपुरी एक्ट्रेस के मामा के मौत की भी खबर है। हालांकि इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हुई है। स्कॉर्पियो पर सवार ये लोग बक्सर से बनारस किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे

Bhojpuri Singer Pass Away टायर फटने से कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई. – जिस बाइक सवार को बचाने में यह हादसा हुआ है। वो एक भोजपुरी अभिनेत्री के मामा थे। मगर इस दुर्घटना में उनकी भी मौत हो गई। रिपोर्ट्स की माने तो, स्कॉर्पियो ने पहले बाइक को टक्कर मारी इसके बाद फिर दूसरे लेन से आ रहे ट्रक से टक्कराई।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बिहार के कैमूर जिले में ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मारे गए नौ लोगों में भोजपुरी गायक छोटू पांडे भी शामिलशामिल थे. इसके अलावा इस सड़क हादसे में भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव की भी जान चली गई.अन्य मृतकों की पहचान आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा और बागीश पांडे के रूप में हुई. हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब दो महिलाओं सहित आठ लोगों को ले जा रही एक गाड़ी ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में समाप्त हुई नौजवानों की जिंदगी, बिहार की सरकार से जांच की मांग:
इस हादसे में नौजवानों की अनमोल जिंदगी का समाप्त होना निराशाजनक है। इस विशाल हादसे के पीछे की वजहों की जांच करने के लिए बिहार की सरकार से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin