Daggubati Venkatesh Birthday वेंकटेश ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है – बॉलीवुड में ‘अनाड़ी’ नाम की एक सुपरहिट फिल्म आई थी। फिल्म का ऐसा क्रेज कि देश भर में लोगों की जबान पर उस फिल्म के डायलॉग्स और गाने चढ़े रहते थे। वेंकटेश दग्गुबाती इस फिल्म के नायक थे, और करिश्मा कपूर थी उनकी नायिका। ‘फूलों सा चेहरा तेरा…’ गाना तो उस वक्त के नौजवानों का एंथेम ही बन गया था। इस फिल्म के सारे ही गाने सुपर-डुपर हिट थे
Daggubati Venkatesh Birthday वेंकटेश ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है – वेंकटेश दग्गुबाती का जन्म 13 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. वेंकटेश ने काफी छोटी उम्र में ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. 11 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘प्रेम नगर’ में काम किया था. फिर एक के बाद के हिट फिल्म देकर वे लोगों के लिए ‘विक्ट्री वेंकटेश’ बन गए
इस साल उन्होंने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘असुरन’ के तेलुगु रीमेक ‘नरप्पा’ में काम किया. उनकी अभिनय की खूब तारीफ हुई. वेंकटेश ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 1993 में रिलीज हुई ‘अनाड़ी’ में काम किया जिसमें करिश्मा कपूर उनके साथ थीं. इसके बाद 1995 में ‘तकदीर वाला’ में दिखाई दिए. फिर वो साउथ की ओर चले गए.
साउथ इंडस्ट्री में बनाई एक अलग ही पहचान
वेंकटेश ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है। एक्टर आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। इन्होंने न केवल ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, बल्कि ये एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More