New Year 2024 करें खास उपाय ,मिलेगी हर काम में सफलता – नया साल आ रहा है. 2023 में तमाम दिक्कतों को देखते हुए हर कोई नए साल में नई शुरुआत चाहता है. समृद्धि और प्रगति की आशा. ज्यादातर लोग साल की शुरुआत मंदिर में पूजा करके करते हैं। साल के पहले दिन कुछ उपाय करके आप अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। जिससे आपका पूरा साल सुखमय बीतेगा
New Year 2024 करें खास उपाय ,मिलेगी हर काम में सफलता
अंधेरा न करें
नया साल किसी पर्व से कम नहीं होता है। इस दौरान घर व मंदिरों में पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। इसलिए सभी को इस दिन घर में उजाला करना चाहिए। भूलकर भी आप घर में अंधेरा न होने दें। ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है
सुख- समृद्धि बढ़ाने के लिए करें उपाय
नए साल पर घर में सुख- समृद्धि बढ़ाने के लिए तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें कुछ केसर मिलाकर रख दें। और केसरयुक्त शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही जल चढ़ाते वक्त ऊँ महादेवाय नमः मंत्र का शिवजी के सामने हाथ जोड़कर 108 बार जाप करें। और अपनी मनोकामनां भगवान से कहें।
किसी रिसॉर्ट या होटल में रुके –
अगर आप अपने शहर से बाहर घूमना चाहते हैं, तो नए साल की शाम किसी रिसॉर्ट या होटल में रुकने का प्लान कर सकते हैं। कई रिसॉर्ट और होटल नए साल की शाम के लिए खास पैकेज पेश करते हैं, जिनमें डिनर, पार्टी और आतिशबाजी का आनंद लेना शामिल है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More