HomeentertainmentIND vs AUS Final हुई बहुत बड़ी भूल,मैच से पहले देश में...

IND vs AUS Final हुई बहुत बड़ी भूल,मैच से पहले देश में पूरा उत्साह था लेकिन

IND vs AUS Final हुई बहुत बड़ी भूल,मैच से पहले देश में पूरा उत्साह था लेकिन – 12 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप क्रिकेट जीतने की दहलीज पर थी, लेकिन खिताबी भिड़ंत में टीम ठिठक गई. लगातार दस मैच जीत कर फाइनल में आई भारतीय टीम के आगे ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि मेजबान टीम के पास उसका कोई तोड़ नहीं था. मैच से पहले देश में पूरा उत्साह था लेकिन हार के सदमे से भारतीय खिलाड़ियों से लेकर प्रशंसकों तक की आंखें छलक आई

IND vs AUS Final हुई बहुत बड़ी भूल,मैच से पहले देश में पूरा उत्साह था लेकिन – दरअसल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट दिया, लग रहा था स्कोर कम है, फिर भी दिल में एक उम्मीद थी, पर ऐसा कोई करिश्मा ना हो सका। हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 47 रन पर गिर गए थे। रोहित ने फिर स्पिनर्स जडेजा और कुलदीप को अटैक पर लगाया। यहां तक सभी सही था पर कप्तान साहब स्पिनर्स के लिए स्लिप लगाना ही भूल गए। 3 से 4 मौके ऐसे बने कि ट्रेविस हेड आउट हो सकते थे। तब ट्रेविस हेड अपनी नजरें क्रीज पर जमा ही रहे थे।

भारत की हार बाद फैंस सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स के साथ टूट पड़े. सभी ने अलग-अलग रिएक्शन साझा किए. वायरल मीम्स में फैंस का दुख साफतौर पर दिखाई दिया. मीम्स के ज़रिए फैंस ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल भी किया. एक यूज़र ने श्रेयस अय्यर को लेकर लिखा, “पैट कमिंस ने टूर्नामेंट की बेस्ट गेंद श्रेयस अय्यर के लिए बचा कर रखी थी.

 

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Must Read