HomeentertainmentMukti Mohan इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट में बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर...

Mukti Mohan इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट में बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.

Mukti Mohan इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट में बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. – एंटरटेनमेंट की दुनिया की जान-मेरी डांसर और एक्टर मुक्ति मोहन ने एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ शादी कर ली है. बीते रविवार यानी की 10 दिसंबर को मुक्ति मोहन और कुणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट में बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.

Mukti Mohan इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट में बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. – कुणाल ठाकुर और मुक्ति मोहन की तस्वीरों पर आम से लेकर खास लोग प्यार बरसा रहे हैं और इसके साथ ही उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। मुक्ति मोहन सिंगर नीति मोहन और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन की बहन हैं। इसके अलावा मुक्ति मोहन तमाम रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं। वहीं, कुणाल ठाकुर हाल ही में हिट फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आ चुके हैं।

 n

फैंस को उनकी शादी का पता तब चला जब उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। उनकी तस्वीरों को देख कर उनके फैंस में ख़ुशी की लहार दौड़ गई है और सभी उन्हें सोशल मीडिया में बधाई देते नजर आ रहे हैं। आप भी देखें उनकी शादी की तस्वीरें और जानें शादी के डिटेल्स।

मुक्ति ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘त्वयि सम्प्रेक्ष्य भगवान्स्त्वया हि विवाह्यते।’ इस श्लोक के आगे उन्होंने लिखा ‘आप में, मुझे अपना डिवाइन कनेक्शन मिलता है; आपके साथ, मेरा मिलन तय है। भगवान, परिवार और दोस्तों द्वारा दिए गए आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। हमारे परिवार खुश हैं और पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं… हैशटैग कुणाल को मिली मुक्ति।’

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news for More

Must Read