Dunki Drop 5 एक प्रमोशनल वीडियो के साथ शाहरुख ने ‘डंकी’ का मतलब भी बताया – शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले 11 दिसंबर को एक्टर ने फिल्म के अगले गाने ‘ओ माही’ का टीजर शेयर किया था. एक प्रमोशनल वीडियो के साथ शाहरुख ने ‘डंकी’ का मतलब भी बताया. यह फिल्म इस साल ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद शाहरुख की तीसरी थियेट्रिकल रिलीज है.
View this post on Instagram
Dunki Drop 5 एक प्रमोशनल वीडियो के साथ शाहरुख ने ‘डंकी’ का मतलब भी बताया – इस बीच ही #ASKSRK सेशन के दौरान एक फैन ने शाह रुख खान को ट्वीट करते हुए लिखा, “SRK सर मूवी का नाम डंकी रखने की वजह बता सकते हैं?” अपने फैंस को बिना निराश किये शाह रुख खान ने जवाब देते हुए लिखा, “डंकी बॉर्डर के पार एक गलत तरीके से सफर तय करने का एक तरीका है, जिसे ‘डंकी’ कहा जाता है। जैसे फंकी- हंकी और मंकी होता है, वैसे ही है”।
View this post on Instagram
इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है, जो विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन उनको वहां पहुंचे के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके बाद वो अवैध रास्ता चुनते हैं। फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली है। इसलिए इस फिल्म का नाम ‘डंकी’ रखा गया है, जो इन लोगों की कहानी को बयां करेगी।
एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख का यही अंदाज उन्हें सबसे हटकर बनाता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख फिल्म की रिलीज से पहले किसी भी चीज का खुलासा नहीं करेंगे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।’
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More