Bleeding Gums Problem कहीं यह किसी बीमारी का संकेत तो नहीं है. साथ ही इस परेशानी से कैसे छुटकारा पाया जाए – कई बार ब्रश करते समय मसूड़ों से खून निकलने लगता है. अधिकतर लोगों को कभी न कभी यह परेशानी होती है. कुछ लोगों के मसूड़ों से बिना ब्रश के भी खून निकलता रहता है. लापरवाही करने पर यह परेशानी बढ़ जाती है और लोगों को डेंटिस्ट के पास जाना पड़ता है. दांतों की यह समस्या काफी कॉमन है और बड़ी तादाद में लोग इसका सामना कर रहे हैं. अब सवाल उठता है कि मसूड़ों से खून निकलने की वजह क्या होती है
Bleeding Gums Problem कहीं यह किसी बीमारी का संकेत तो नहीं है. साथ ही इस परेशानी से कैसे छुटकारा पाया जाए – मसूड़ों से खून निकलने की एक नहीं कई वजहें हो सकती हैं. अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन के मुताबिक, कई बार मसूड़ों में सूजन के कारण भी ब्रश करते समय खून आने लगता है. ये मसूड़ों में बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं. मसूड़ों की बीमारी को पेरियोडोंटल डिजीज भी कहते हैं. इस बीमारी में दांतों के चारों ओर मसूड़ों और हड्डियों में संक्रमण हो जाता है. जिससे चारों तरफ प्लक(Plaque) बनने लगते हैं. इस बीमारी में दांतों से खून भी आता है.
सरसों के तेल में नमक मिलाकर मसाज करना
एक चम्मच सरसों के तेल में चुटकी भर नमक मिलाकर दांतों और मसूड़ों की मसाज करें. ऐसा करने से मसूड़ों की सूजन दूर हो जाएगी. ये पायरिया का आजमाया हुआ घरेलू उपाय है. अगर आपके मसूड़ों से खून आ रहा है तो भी ये उपाय आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
विटामिन सी के सेवन सेसे भी दूर रहेंगी ये परेशानियां
- अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा विटामिन सी का प्रयोग करें. विटामिन सी इंफेक्शन को बढ़ने नहीं देता है और अल्सर होने की से भी दूर रहेंगी ये परेशानियां
- अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा विटामिन सी का प्रयोग करें. विटामिन सी इंफेक्शन को बढ़ने नहीं देता है और अल्सर होने की आश होने की आशंका को कम करता है. कच्ची सब्जियां खाने और खट्टे फल खाने से भी दांत मजबूत होते हैं और मसूड़े स्वस्थ बनते हैं.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More