काशी सांसद रोजगार मेला- 2024-25 | Registration Open : – रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। यह जानकारी शनिवार को राइफ़ल क्लब सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पत्रकारों से बातचीत में दी। क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय वाराणसी भी 4,500 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 30 नवंबर को महारोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है. इसमें करीब 55 से 60 मल्टीनेशनल कंपनियां भाग लेंगी.
दिव्यांगजनों और महिलाओं को नौकरी देने के लिए खास कंपनियां हिस्सा लेंगे. इसके साथ युवाओं को विदेश में भी नौकरी करने का अवसर मिलेगा.
रोजगार देने के लिए 10 श्रेणियों में कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। इसके तकनीकी, आईटी सॉफ़्टवेयर, सुरक्षा, बैंकिंग, कॉल सेंटर आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक चार हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। 9, 10, 11 और 12 को कम्पनियां साक्षात्कार करेंगी। रोजगार पाने वाले सभी युवाओं को 12 को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
Registration Open : – वाराणसी में लगने वाले काशी सांसद रोजगार मेला में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.kashisansadrojgarmela.com वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
Latest news of the country and the world first on techbugs Follow us on Twitter and Join Google news, Our Youtube Channel for More