Home Blog Page 66

IND vs AUS Final हुई बहुत बड़ी भूल,मैच से पहले देश में पूरा उत्साह था लेकिन

0

IND vs AUS Final हुई बहुत बड़ी भूल,मैच से पहले देश में पूरा उत्साह था लेकिन – 12 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप क्रिकेट जीतने की दहलीज पर थी, लेकिन खिताबी भिड़ंत में टीम ठिठक गई. लगातार दस मैच जीत कर फाइनल में आई भारतीय टीम के आगे ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि मेजबान टीम के पास उसका कोई तोड़ नहीं था. मैच से पहले देश में पूरा उत्साह था लेकिन हार के सदमे से भारतीय खिलाड़ियों से लेकर प्रशंसकों तक की आंखें छलक आई

IND vs AUS Final हुई बहुत बड़ी भूल,मैच से पहले देश में पूरा उत्साह था लेकिन – दरअसल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट दिया, लग रहा था स्कोर कम है, फिर भी दिल में एक उम्मीद थी, पर ऐसा कोई करिश्मा ना हो सका। हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 47 रन पर गिर गए थे। रोहित ने फिर स्पिनर्स जडेजा और कुलदीप को अटैक पर लगाया। यहां तक सभी सही था पर कप्तान साहब स्पिनर्स के लिए स्लिप लगाना ही भूल गए। 3 से 4 मौके ऐसे बने कि ट्रेविस हेड आउट हो सकते थे। तब ट्रेविस हेड अपनी नजरें क्रीज पर जमा ही रहे थे।

भारत की हार बाद फैंस सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स के साथ टूट पड़े. सभी ने अलग-अलग रिएक्शन साझा किए. वायरल मीम्स में फैंस का दुख साफतौर पर दिखाई दिया. मीम्स के ज़रिए फैंस ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल भी किया. एक यूज़र ने श्रेयस अय्यर को लेकर लिखा, “पैट कमिंस ने टूर्नामेंट की बेस्ट गेंद श्रेयस अय्यर के लिए बचा कर रखी थी.

 

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS Final विराट ने जब सचिन के पैर छुए

0

IND vs AUS Final विराट ने जब सचिन के पैर छुए – विराट को मिला खास तोहफा मैच से पहले मैदान पर सचिन तेंदुलकर विराट कोहली के साथ नजर आए. दोनों दिग्गज गले मिलते नजर आए और इस दौरान सचिन ने अपनी साइन की हुई खास जर्सी विराट को सौंपी. साथ ही फाइनल मैच से पहले फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान का आशीर्वाद भी मिला. गौरतलब है कि 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में विराट और सचिन एक साथ टीम इंडिया का हिस्सा थे. ये वही जर्सी थी जिसे पहनकर सचिन तेंदुलकर खेले थे.

IND vs AUS Final विराट ने जब सचिन के पैर छुए – सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने शतक लगाकर विराट कोहली के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट अब एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम 50 वनडे शतक हो गए हैं। विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप में अपने कंधे पर सचिन तेंदुलकर का भार उठाया था और वह ठीक ऐसा ही करते आए हैं

अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में भी विराट सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने दी थी बधाई इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी विराट के 49वें और 50वें शतक पर खास अंदाज में बधाई दी थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और डॉ. किंग के सिंहासन पर बैठने की कामना की। सचिन ने बताया कि 50 साल के होने के बाद जब वह पहली बार अपने ड्रेसिंग रूम में विराट से मिले तो क्या हुआ। विराट ने जब सचिन से पहली बार मुलाकात की तो उन्होंने उनके पैर छुए।

 

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update Delhi : दिल्ली NCR में कड़ाके की ठंड हुई शुरू | जानें आपके राज्य का मौसम

0

Weather Update Delhi : दिल्ली NCR में कड़ाके की ठंड हुई शुरू | जानें आपके राज्य का मौसम – दिल्ली-एनसीआर में मौसम का रुख बदल गया है। इस सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अब दिन में ठंड बढ़ना शुरू होगी। वहीं अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं।राजधानी में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार 10.9 के स्तर पर पहुंच गया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 43 से 100 प्रतिशत तक है

यूपी का मौसम – up weather today

उत्तर प्रदेश में दिसंबर का महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ठंड भी बढ़ने लगी है। दिन के समय राज्य में जहां धूप देखने को मिल रही है। वहीं तड़के सुबह और रात के वक्त हल्की ठंड देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। यूपी में अगले 6 दिनों के मौसम की बात करें दो 20 नवंबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि इस बाबत किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 21, 22, 23 नवंबर को मौसम एक समान देखने को मिलेगा।

अन्य राज्यों के मौसम – Weather Update Delhi

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों जैसे असम, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अंडमान द्वीप समूह और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल और लक्षद्वीप तथा तटीय कर्नाटक में  भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं बिहार के मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। यहां सुबह और रात के समय ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है। इस कारण यहां का मौसम सुहाना बना हुआ है।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BGMI रिडीम कोड आज | BGMI Redeem Code

0

BGMI रिडीम कोड आज | BGMI Redeem Code :- भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम की बात करे तो सबसे पहले बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का नाम आता है। ये गेम सबसे ज्यादा खेले जाने वाले और लोकप्रिय गेमों में से एक है। पब्जी के बैन होने के बाद में भारत में नया वर्जन लाया गया था जिसका नाम मोबाइल इंडिया बैटलग्राउंड गेम BGMI रखा गया था। भारत में पिछले 10 महीने से इस गेम को बैन कर दिया था। जिसके कारण BGMI lover काफी परेशान हो गए थे। भारत सरकार ने इसे वापस इंडिया में unban कर दिया है। 29 मई 2023 को 1:00 बजे वापस इसे भारत में लांच किया जा चूका है।

BGMI Reedem Code क्या है

  • BGMI रिडीम कोड अंग्रेजी शब्दों आदि का एक मिश्रित कोड माना गया है। यह कोड 10 से 15 संख्या का होता है।
  • इस कोड का इस्तेमाल करके आप BGMI गेम के अंदर किसी भी वस्तु का इस्तेमाल और नए हथियार और ड्रेस कोड बॉक्स जैसे कई उपहार खरीद सकते है।
  • इन वस्तुओं को खरीदने के लिए हमेशा आपको bgmi redeem code uc की जरुरत पड़ती है। उसी के लिए हमें कुछ चार्ज भी देना पड़ता है।
  • इन रिडीम कोड की सहायता से आप बिना किसी चार्ज के फ्री यूसी को अब प्राप्त कर पाएंगे।

BGMI रिडीम कोड आज | BGMI Redeem Code

रिडीम कोड येलो-स्ट्राइप्स SCAR-L स्किन के लिए : BCCQZCZSV7

( यह स्किन आपके पास 3 दिन तक रहेगी )

यह कोड अभी काम कर रहा है और आपको जल्दी इसका इस्तेमाल करना पड़ेगा।

रिडीम कोड्स कैसे इस्तेमाल करें BGMI में :

PUBG MOBILE में यह रिडीम कोड इस्तेमाल करना बहुत आसान है। खिलाड़ियों को नीचे दिए गए कदम फॉलो करने होंगे :

स्टेप 1: नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें रिडेम्पशन सेंटर पर जाने के लिए।

स्टेप 2: अपनी PUBG Mobile ID, रिडीम कोड और वेरिफिकेशन कोड डालें और रिडीम पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक डायलाग बॉक्स आपके आगे आएगा , जिसमे आपको अपनी डिटेल्स वेरफ़े करनी होंगी।

स्टेप 4: डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद , ओके पर क्लिक करें।

स्टेप 5: खिलाड़ियों को आइटम मेल सेक्शन के ज़रिये मिलेगा।

 

BGMI Redeem Code Today

  1. 6PSXNVN241BTG
  2. E35KQXI8C6IH8
  3. GODZILLAKONG
  4. GODZILLAVSKONG
  5. MAY1PUBGMOBILE
  6. MONSTERDETECTED