Good News For Apple Laptop Users वहीं साथ ही अलग अलग मॉडलों पर अलग अलग इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। – Apple ने अपने कस्टमर्स को नया ऑफर पेश करके सरप्राइज कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने M3 चिप वाला नई MacBook Air लैपटॉप लॉन्च किया है. इसी के साथ कंपनी ने पुराने 13-इंच MacBook Air M2 (2022 मॉडल) की कीमत में ₹20,000 की कटौती कर दी है. अब आप इसे Apple स्टोर से ₹99,900 में खरीद सकते हैं, जो कि इसकी असल कीमत ₹1,19,900 से कम है. इसके साथ ही अगर आप स्टूडेंट या टीचर हैं तो आप इसे और भी कम दाम में यानी ₹89,900 में खरीद सकते हैं
Good News For Apple Laptop Users वहीं साथ ही अलग अलग मॉडलों पर अलग अलग इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Apple Macbook Air के दाम में आई भारी गिरावट
अभी आपको Apple Macbook Air M1 खरीदने के लिए भारी भरकम पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अभी Macbook Air M1 बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप 256GB वाला मॉडल खरीदते हैं तो आप इसे अभी सिर्फ 77,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी यह लैपटॉप आपको लॉन्च प्राइस से करीब 21,910 रुपये सस्ता मिल जाएगा।
इस दिन से शुरू हुई सेल
लेटेस्ट मैकबुक की बात करें, तो MacBook Air M3 की कीमत 1,14,900 रुपये से शुरू होती है और इसकी सेल 4 मार्च से ही शुरू हो चुकी है, इस पर ये बंपर ऑफर है, जो पहले कभी नहीं दी गई है।
कंपनी ने पिछले साल MacBook Air M2 को लॉन्च किया था। बता दें कि इसमें भी आपको वहीं चिपसेट मिलेगा, जो साल 2022 में लॉन्च हुए MacBook Pro में दिया गया था। साथ ही इसमें 1080P का कैमरा दिया गया है, जो अच्छी क्वालिटी की फोटोज के लिए काफी बेहतर है।
इसके अलावा मैकबुक में कई ऐसी शानदार फीचर है, जिनकी सहायता से आप अपने फोन को वेब कैम की तरह भी आप इस्तेमाल कर सकते है
MacBook Air M1 पर डिस्काउंट
Flipkart पर चल रहे ‘बिग ईयर एंड सेल’ में MacBook Air M1 पर 15% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद इसकी कीमत 83,990 रुपये हो गई है.
MacBook Air M1 पर एक्सचेंज ऑफर
MacBook Air M1 पर Flipkart एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. इसमें पुराने डिवाइस पर 22200 रुपये की छूट मिल रही है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि पुराने डिवाइस की कीमत उसके मॉडल और कंडिशन को देखते हुए लगाई जाएगी. अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाते हैं तो MacBook Air M1 की कीमत 61790 रुपये हो जाएगी.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More