HometechLava Blaze Curve 5G आइये फोन्स के लॉन्च डिटेल्स और फीचर्स के...

Lava Blaze Curve 5G आइये फोन्स के लॉन्च डिटेल्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Lava Blaze Curve 5G आइये फोन्स के लॉन्च डिटेल्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। – Lava की ओर से 5G कनेक्टिविटी के साथ एक सस्ता स्मार्टफोन नवंबर में Lava Blaze 5G के नाम से लॉन्च किया गया था। फोन स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा और कंपनी अब इसका सक्सेसर भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जैसा कि खबरों में सामने आ रहा है। अपकमिंग फोन Lava Blaze 2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है

Lava Blaze Curve 5G आइये फोन्स के लॉन्च डिटेल्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। – लावा अपना नया फोन Lava Blaze Curve 5G को 5 मार्च को भारतीय बाजार में उतारने जा रहा है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले, 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 8GB+128GBऔर 8GB+256GB वैरियंट हो सकते हैं। फोन को 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 5,000एमएएच बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।

Lava Blaze Curve 5G Launch Date In India: लावा कंपनी समय के साथ अपने फोन में काफी ज्यादा फीचर्स लेकर आ रहा है. आज यानि की 5 मार्च 2024, को इंडियन मार्केट में लावा ने अपना न्यू 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इस फोन का नाम Lava Blaze Curve 5G है, जिसे आज दोपहर 12 बजे लक्ष्यद्वीप स्थान से लॉन्च किया गया है, तो आइए इस दमदार फोन की स्पेक्स, बैटरी और कैमरा जैसे फीचर्स को देख लेते है.

Lava Blaze Curve 5G Display

Lava के इस कर्व फोन में 6.67 इंच की आमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन की डिस्प्ले डिजाइन की बात किया जाए, तो डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन को इन्सर्ट किया गया है, जो काफी प्रीमियम व्यू देता है.

Lava Blaze Curve 5G Battery Life

किसी भी डिवाइस में बैटरी का कितना ज्यादा अहम रोल होता है, बगैर बैटरी कोइ भी डिवाइस रन नहीं कर सकता. Lava Blaze Curve 5G में कंपनी कस्टमर के लिए 5000 mAh की बैटरी दे रखी है, जो 33W वायर चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Lava Blaze Curve 5G Price

इस फोन को कंपनी दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है और वही पर, इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपया रखा गया है. 1000 रुपया का बजट बढ़ाकर टॉप वेरिएंट को लेना ही ज्यादा सही होगा.

लावा ब्लेज़ कर्व 5G स्पेसिफिकेशन: 

लावा ब्लेज़ कर्व 5G में 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। लावा का नवीनतम मिड-रेंजर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB तक LPDDR 5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read