HometechiPhone 15 Pro Problem अब आईफोन की ओवरहीटिंग समस्या से छुटकारा मिलने...

iPhone 15 Pro Problem अब आईफोन की ओवरहीटिंग समस्या से छुटकारा मिलने वाला है।

iPhone 15 Pro Problem अब आईफोन की ओवरहीटिंग समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। – एप्पल के iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में कई लोगों को हीटिंग की समस्या आ रही है. लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए ये बताया कि उनका प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स तेजी से गर्म हो रहा है. इसपर एप्पल ने प्रतिक्रिया देते हुए बीते दिनों में कहा था कि ये समस्या इंस्टाग्राम, Uber जैसे ऐप्स और बैकग्राउंड प्रोसेसिंग के साथ iOS 17 में मौजूद कुछ बग्स की वजह से हो रही है

iPhone 15 Pro Problem अब आईफोन की ओवरहीटिंग समस्या से छुटकारा मिलने वाला है।

ये है आईफोन हीटेड होने की वजह

फोन में ये परेशानी इंस्टाग्राम और ऊबर जैसे ऐप्स, बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स और iOS 17 में मिलने वाले कुछ बग्स की वजह से हो रही है. कंपनी ने यूजर्स को पहले भी बताया था कि वो इस परेशानी को लेकर ऐप्स डेवेल्पर्स के साथ इसपर काम कर रही है. वैसे अब एपल ने iOS 17 के लिए नई अपडेट जारी कर दी है.

iPhone ज्यादा गर्म हो जाए तो क्या करें?

ओवरहीटिंग को रोकने के लिए iOS और iPadOS डिवाइस में पहले से फीचर दिया गया होता है। यदि नेविगेशन का इस्तेमाल करते समय आपका फोन बहुत अधिक गर्म हो जाता है, तो आपको एक अलर्ट दिखाई देगा। यदि iPhone बहुत अधिक गर्म हो जाता है, तो अपने डिवाइस को ज्यादा तापमान के संपर्क में लाने से बचें।

A-17 चिप और टाइटेनियम फ्रेम भी हो सकती हैं ओवरहीटिंग की वजह
मॉडर्न गैजेट जिनमें सुपरचार्ज्ड प्रोसेसर लगे हैं, उनका गर्म होना कोई असामान्य बात नहीं है, लेकिन सवाल डिवाइसेस के गर्म बने रहने का है। यह समस्या नए आईफोन के सेटअप के चलते भी हो सकती है। क्योंकि लोग जब भी नया फोन लेते हैं, वे एक साथ कई सारे ऐप और फंक्शन इंस्टॉल करने लगते हैं। ऐसे में इसका असर प्रोसेसर पर पड़ता है। इसके अलावा बैकग्राउंड में रन हो रहे ऐप के चलते भी ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read