HometechLava Blaze Smart Phone आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले...

Lava Blaze Smart Phone आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको खरीदने का पूरा तरीका।

Lava Blaze Smart Phone आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको खरीदने का पूरा तरीका। – अगर आप भी बदलते समय के साथ किसी बढ़िया 5G फोन में शिफ्ट होने के इच्छुक हैं तो आपको एक नजर Lava के तरफ से आने वाले Agni 2 5G फोन पर डाल लेनी चाहिए। यह फोन अपने साथ 8GB रैम और भारत का पहला MediaTek Dimensity 7050 सुपरफास्ट प्रोसेसर साथ लेकर आता है। इस फोन से आपको महज तगड़ी परफॉर्मेंस ही देखने को नहीं मिलती है बल्कि इसमें आने वाला कैमरा सेटअप भी आपका दिल खुश कर देगा।

Lava Blaze Smart Phone आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको खरीदने का पूरा तरीका।

Lava Blaze 2 5g Ram and storage

Lava Blaze 2 5g Ram and Storage : Lava Blaze 2 5g स्मार्टफोन में हमे 6GB का रैम तथा 128 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. तथा आप इसकी Ram को 12GB तक बढ़ा सकते हो, लेकिन इसमें आप अलग से SD Card लगा सकते हो.

Lava Blaze 2 5g Camera

Lava Blaze 2 5g Camera : Lava Blaze 2 5g मैं हमको 2 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिलेगा 50 MP + 0.08 MP जिससे आप (1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS) में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो. तथा इसके सेल्फी के लिए हमें 8 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा

Lava Blaze 2 5g Battery

Lava Blaze 2 5g Battery and Software : Lava Blaze 2 5g स्मार्टफोन के अंदर हमको 5,000mAH का बैटरी दी जाएगी जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तथा यह स्मार्टफोन Android V13 के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Lava Blaze 5G की कीमत
Lava Blaze 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Lava Blaze 5G की बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से 15 फरवरी से होगी। बता दें कि Lava Blaze 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है

Must Read