Mangalwar special upay मंगलवार के दिन इस तरह करें हनुमान जी की पूजा – हिन्दू घर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस शुभ दिन श्रीराम परिवार के साथ हनुमान जी की पूजा का विधान है. मान्यता कि मंगलवार को व्रत रखकर बजरंगबली की पूजा करने से मंगल दोष समाप्त होता है. साथ ही सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं और साधक को अतुल बल की प्राप्ति होती है. हालांकि, हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उनके नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. इसलिए उनकी पूजा करने वाले भक्तों को कुछ काम करने की मनाही होती है
Mangalwar special upay मंगलवार के दिन इस तरह करें हनुमान जी की पूजा
अगर आप मंगलवार का व्रत रख रहे हैं तो कम से कम 21 मंगलवार के व्रत जरूर रखें. व्रत वाले दिन सुबह जल्दी और स्नान के बाद साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद पूजा स्थल की सफाई करें और एक चौकी में हनुमान जी की मूर्ति या प्रतिमा रख लें. हनुमान जी के सामने घी के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी को फूलों की माला पहनाएं और उनके सामने चमेली का तेल रखें. फिर पूजा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी को प्रसाद अर्पित करें. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
मंगलवार के दिन भूलकर भी ना करें ये गल्ती
- हनुमान जी को भूल कर भी दूध से बनी मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए, इससे बंजरबली रुष्ट हो जाते है. हनुमान जी को बूंदी, बसेन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए, ये भगवान को बहुत प्रिय है.
- मंगलवार के दिन मांस और मंदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन इनका सेवन निषेध हैं. ये सभी चीजें तामसिक हैं, इनको ग्रहण करने से आपको अपने जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मंगलवार के दिन न खरीदें ये चीजें
लोहा: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन भूलकर भी लोहा नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने पर आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है.
कांच: इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि मंगलवार के दिन कांच या कांच से बनी हुई चीजें की भी शॉपिंग नहीं करनी चाहिए. न ही किसी को कांच का सामना उपहार में देना चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से आपको धन हानि हो सकती है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More