HomeentertainmentMokshada ekadashi 2023 इस दिन श्री हरि की आराधना करने से...

Mokshada ekadashi 2023 इस दिन श्री हरि की आराधना करने से सभी तरह के मोह का नाश होता है.

Mokshada ekadashi 2023 इस दिन श्री हरि की आराधना करने से सभी तरह के मोह का नाश होता है. – हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार-उत्सव मनाए जाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार एक साल में 24 एकादशी मनाई जाती हैं. शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी पर व्रत रखना अच्छा माना जाता है. हम साल 2023 के अंतिम चरण में हैं. इस महीने साल की आखिरी एकादशी मनाई जाएगी  इस बार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. 22 दिसंबर को प्रातः 08:16 मिनट से एकादशी की तिथि शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन 23 दिसंबर को प्रातः 07:11 मिनट पर हो जाएगा.

Mokshada ekadashi 2023 इस दिन श्री हरि की आराधना करने से सभी तरह के मोह का नाश होता है.

बिगड़े काम बन जाएंगे – मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही, आपके काम का श्रेय किसी और को मिल रहा है तो मोक्षदा एकादशी के दिन पीपल के 11 पत्तों की एक माला बनाएं और शनि मंदिर में जाकर अर्पित करें. इस दौरान ‘शं ऊँ शं नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.कहते हैं इससे समस्त परिस्थितिया आपके अनुकूल होने लगेंगी. शाम को पीपल में दीपक लगाने से पितर भी प्रसन्न होंगे.

अगर आपका व्यापार मंदा चल रहा है तोह उत्पन्ना एकादशी के दिन सात गुंजाफल को विष्णु भगवान के समक्ष रखकर पूजा आराधना करें पूजा समाप्ति के बाद उसे गल्ले में रख दें. इससे आर्थिक तरक्की मिलेगी.

उत्पन्ना एकादशी के दिन घर के मंदिर में दक्षिणाव्रती शंख का दान करें इससे घर में जो ग्रह कलेश चल रहा है वह समाप्त हो जाएगा.

भगवान विष्णु का दसवां अवतार मत्स्य के रूप में माना जाता है. इसलिए एकादशी के दिन मत्स्य की मूर्ति लाकर पूजा आराधना करें. इसे हमेशा घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.

तुलसी पौधा को साक्षात माता लक्ष्मी का प्रतिरूप माना गया है. अगर आप एकादशी के दिन अपने घर में तुलसी पौधा स्थापित करते हैं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होगी और घर में धन वर्षा होगी.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read