Urfi Javed Moye Moye Look देखिए जरा उर्फी का ये अंदाज. – फैशन दीवा उर्फी जावेद अक्सर कुछ ना कुछ नया पहने स्पॉट होती रहती है। अपने अतरंगी फैशन को लेकर उर्फी हमेशा चर्चा में भी रहती है। हाल ही में उर्फी को उनके नए लुक में एक बार फिर से स्पॉट किया गया है।
Urfi Javed Moye Moye Look देखिए जरा उर्फी का ये अंदाज. – उर्फी जावेद ने मिडी ड्रेस पहनकर ऐसे-ऐसे जलवे बिखेरे है कि मुड़-मुड़कर बार-बार इस हसीना को देखेंगे आप. वैसे तो अपने अतरंगी फैशन से उर्फी जावेद लाइमलाइट में रहती हैं लेकिन पिज्जा और चायपत्ती नहीं सचमें बला कि खूबसूरत अप्सरा लगेंगी. देखिए जरा उर्फी का ये अंदाज.
View this post on Instagram
जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया था, जिसकी वजह से वह परेशान हुई थी। हालांकि, थोड़ी ही देर में उर्फी जावेद का अकाउंट रिस्टोर हो गया था, जिसके बाद वह काफी खुश नजर आई। वहीं अब सोमवार को अदाकारा मुंबई की सड़कों पर एक बार फिर अतरंगी अंदाज में नजर आई।
View this post on Instagram
दरअसल, उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस ड्रेस में फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने इस ड्रेस को तैयार करने का तरीका भी बताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मोजों का क्रॉप टॉप बनाया और टीशर्ट को आधा काट लिया। आउटफिट तैयार।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर हसीना के इस लुक पर रिएक्शन आना लाजमी था. उर्फी का हेयरस्टाइल इन दिनों कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More