Junior Mehmood Death जूनियर महमूद ने 67 की उम्र में ली आखिरी सांस – जूनियर महमूद आखिरकार अपनी जिंदगी की जंग हार गए हैं. कैंसर से जूझ रहे एक्टर ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि जूनियर महमूद अपने दौर का जाना-माना नाम थे.जूनियर महमूद के नाम से मशहूर नईम सैय्यद पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। उनका चौथा स्टेज चल रहा था और हालत काफी गंभीर थी। कल रात करीब 2 बजे वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत को गहरा झटका लगा है
Junior Mehmood Death जूनियर महमूद ने 67 की उम्र में ली आखिरी सांस – बता दें कि जूनियर महमूद अपने ज़माने के मशहूर अभिनेता थे, जिन्हें किंग ऑफ़ कॉमेडी का ख़िताब मिला था। वो अपने समय के एक लोकप्रिय बाल कलाकार थे, जिन्होंने 7 अलग-अलग भाषाओं की 265 फिल्मों में काम किया है और अपने अनोखे अंदाज से लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई। ये एक ऐसे चाइल्ड एक्टर रहे जिन्हें 60 के दशक में सबसे मैच्योर डायलॉग्स मिले। जूनियर मेहमूद की मुख्य फिल्मे हैं, ‘नौनिहाल’, ‘वासना’, ‘सुहागरात’, ‘संघर्ष’, ‘परिवार’, ‘फरिस्ता’, ‘ब्रम्हचारी’, ‘घर घर की कहानी’, ‘हांथी मेरे साथी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, इसके अलावा उन्होनें अन्य कई बेहतरीन फिल्मे की और टीवी सीरियल में भी काम किया
एक्टर जितेंद्र और जॉनी लीवर समेत अन्य कई बॉलविड सितारे उनके आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं। कैंसर चौथा स्टेज पर होने के कारण उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी। उनके बेटे के मुताबिक वे उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले गए थे, जहां डीन ने बताया कि लास्ट स्टेज के साथ ही उम्र ज्यादा होने पर कीमोथेरेपी काफी दर्दनाक हो सकती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More