Homeastrology1 jan 2024 shiv aradhana साल के पहले ही दिन भगवान शिव...

1 jan 2024 shiv aradhana साल के पहले ही दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष संयोग बनने जा रहा है.

1 jan 2024 shiv aradhana साल के पहले ही दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष संयोग बनने जा रहा है. – अब हम लोग 2023 को पीछे छोड़कर 2024 में प्रवेश करने वाले हैं. लोग नई साल की तैयारी में जुट चुके हैं. महज कुछ ही दिनों के बाद नये साल का आगमन होने वाला है.ज्योतिषविदों के अनुसार नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी 2024 के दिन बेहद अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. जिससे लोगों का साल भर शुभ रहने वाला है. ऐसे मे पहला दिन बहुत ही खास रहने वाला है.

1 jan 2024 shiv aradhana साल के पहले ही दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष संयोग बनने जा रहा है.

नए साल यानी 2024 के पहले दिन 100 साल के बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है. एक जनवरी को दिन सोमवार पड़ रहा है और तिथियां में सबसे शुभ तिथि पंचमी तिथि है. इसके साथ ही इस दिन शिववास और अमृत सिद्धि योग भी है. सोमवार दिन पंचमी तिथि और शिववास की युति नया साल का पहला दिन को बेहद शुभ बनाने जा रहा है. वहीं ज्योतिषआचार्य की माने तोनए साल का पहला दिन भगवान शिव नंदी पर बैठकर 2024 को प्रारंभ करने वाले हैं.

कष्ट होते हैं दूर
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा और व्रत से भगवान विष्णु की कृपा के साथ माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है. इसके अलावा जीवन के सभी कष्ट और क्लेश भी दूर होते हैं.

इस दिन न करें ये काम
एकादशी तिथि पर शास्त्रों में कई सारी चीजों की मनाही भी है. इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से भी परहेज करना चाहिए. इससे मनुष्य पाप का भागी बनता है. इन सब के अलावा इस दिन बाल, नाखून काटने से भी लोगों को परहेज करना चाहिए.

मासिक शिवरात्रि पूजा और व्रत विधि (Masik Shivratri Vrat Puja Vidhi)
मासिक शिवरात्रि व्रत यदि रखना चाहते हैं तो इस व्रत को किसी भी दिन शुरू नहीं कर सकते हैं मासिक शिवरात्रि व्रत का प्रारम्भ महाशिवरात्रि के दिन से किया जाता है. इस व्रत को कोई भी कर सकते है. इस व्रत में श्रद्धालुओं को रात को जाग कर शिव जी की पूजा करनी चाहिए.

मासिक शिवरात्रि पर करें ये मंत्र जाप (Masik Shivratri Mantra Jaap)

1-शिव-पार्वती को प्रसन्न करने का मंत्र-

ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः।

ऊँ पार्वत्यै नमः।

2-शिव-पार्वती के सिद्ध मंत्र –

ऊँ साम्ब शिवाय नमः।

ऊँ गौर्ये नमः।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read