HomeastrologyAstrology tips आइए, इन सपनों के बारे में विस्तार से जानते हैं

Astrology tips आइए, इन सपनों के बारे में विस्तार से जानते हैं

Astrology tips आइए, इन सपनों के बारे में विस्तार से जानते हैं- सपने में अक्सर लोग कई तरह की चीजें देखते हैं. कभी बुरा तो कभी अच्छा और कई बार कुछ सपने डरावने भी होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि धनवान बनने के पहले भी आपको प्रकृति सपना से कुछ चीजें दिखाती हैं. कई बार लोग इस चीज को समझ नहीं पाते. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने भविष्य का संकेत होते हैं। इनमें से कुछ सपने अच्छे दिनों तो कुछ सपने संकट की तरफ इशारा करते हैं।

Astrology tips आइए, इन सपनों के बारे में विस्तार से जानते हैं

  1. सपने में तोता का दिखना बेहद शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि करियर, नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी और जीवन में हर तरह के सुख-समृद्धि को भोग सकेंगे।
  2. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जलता हुआ दीपक का दिखाई देना बेहद शुभ सपना माना जाता है। ये सपना भविष्य में होने वाले धन लाभ की तरफ संकेत देता है।
  3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को सपने में हाथी दिखाई देता है, तो समझ लें कि आपको बुद्धि, विवेक की प्राप्ति होती है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
  4. – सपने में अगर किसी जातक को बरसात होते हुए दिखाई देती है, तो इसे भी बहुत शुभ माना गया है. बरसात होने का मतलब है कि व्यक्ति के जीवन में खूब सारा पैसा बरसेगा. धन-दौलत का आगमन होगा और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और अच्छे दिनों की शुरुआत होगी.
  5. सपने में चंद्रमा का दिखना भी बहुत शुभ माना गया है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार ये संकेत देता है कि आपके  मान-सम्मान में जल्द वृद्धि होने वाली है. आपके ऊपर मां लक्ष्मी मेहरबान रहने वाली हैं और उनकी कृपा से आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी.
  6. सपने में बारिश दिखना भी बहुत अच्छा संकेत माना गया है. इस सपने का मतलब यह है कि जल्द आपके ऊपर से सारे पुराने कर्ज उतरने वाले हैं. ये सपना संकेत देता है कि आपको किसी पुराने निवेश से जल्द ही लाभ मिलने वाला है.
  7. सपने में कपड़ों को सिलना या सिलते हुए देखना धन संपदा में वृद्धि का संकेत माना जाता है। अगर सपने में नौकरी की तलाश कर रहे हैं या किसी से कोई वस्तु छीन रहे हैं या फिर झपट्टा मारकर कोई चीज छीनकर भाग रहे हैं तो ये भी शुभ संकेत है। इसका मतलब है किसी चीज से आपको अच्छा धन लाभ होने वाला है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read