Aaj ka panchang जिन लोगों का मंगल ग्रह भारी है, उन्हें आज हनुमान जी की आराधना अवश्य करना चाहिए – आज मंगलवार के दिन पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा की जाती है. ये दिन उनकी पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. मार्गशीर्ष महीना चल रहा है. आज शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि, विष्टि करण, सिद्धि योग और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र है. जो कोई विधि-विधान और सही नियमों के अनुसार बजरंगबली की पूजा और मंगलवार का व्रत रखता है, उसे सभी दुख-दर्द, परेशानियों, कष्टों से छुटकारा मिलता है, शुभ फल जरूर मिलता है. जिन लोगों का मंगल ग्रह भारी है, उन्हें आज हनुमान जी की आराधना और जरूरतमंदों को दान अवश्य करना चाहिए
Aaj ka panchang जिन लोगों का मंगल ग्रह भारी है, उन्हें आज हनुमान जी की आराधना अवश्य करना चाहिए
मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस तिथि पर पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 11:58 से 12:39 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 14:58 से 12:39 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे।
मिथुन राशि के सितारे बताते हैं कि आज मंगलवार का दिन आपके लिए बेहद मंगलकारी होगा। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी, जिससे आपके शत्रु भी आज आपके मित्र नजर आएंगे। लेकिन आपको इससे लापरवाह नहीं होना है और किसी पर भी जरूरत से अधिक विश्वास करने से बचना है। आज आप अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर परिवार में किसी शुभ आयोजन की तैयारी में कड़ी मेहनत करेंगे। लव लाइफ में अगर अभी तक अपने पार्टनर को अपने परिवार वालों से नहीं मिलवाया है तो आज उन्हें मिलवा सकते हैं
गलती से भी न करें गलत काम
शास्त्रों के मुताबिक इस दिन ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे आपकी कुंडली में कोई बाधा उत्पन्न हो। इस दिन ऐसा कोई भी विशेष काम नहीं किया जाता है जिससे आपके जीवन में कोई बाधा उत्पन्न हो। मंगलवार को गलती से भी अगर कोई गलत काम कर दिया तो उसका परिणाम बुरा होता है। उसका आपके जीवन पर गलत असर पड़ता है यही नहीं आप आर्थिक रूप से कमजोर भी हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More