HomeautoBest Bike Under 100000 With 125cc डिजाइन देखते ही करेगा खरीदने...

Best Bike Under 100000 With 125cc डिजाइन देखते ही करेगा खरीदने का मन; फीचर्स भी गजब के मिलेंगे

Best Bike Under 100000 With 125cc डिजाइन देखते ही करेगा खरीदने का मन; फीचर्स भी गजब के मिलेंगे – दोस्तों हम सभी जब बाइक खरीदने की सोचते हैं तो हमारे मन में बहुत सारे सवाल होते हैं की बाइक का माइलेज कैसा होगा और फीचर्स इंजन लुक डिजाइन. इन सभी चीजों के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं आज हम आपके साथ शेयर करेंगे चार ऐसी गाड़ी जो की बहुत ही बेहतरीन लुक के साथ और बहुत ही बेस्ट माइलेज के साथ मार्केट में आई है. उनको आप खरीद सकते हैं वह भी बिना सोचे समझे क्योंकि इन गाड़ियों में आपको सारे फीचर और इंजन लुक डिजाइन सब कुछ बढ़िया देखने को मिलता है।

Best Bike Under 100000 With 125cc डिजाइन देखते ही करेगा खरीदने का मन; फीचर्स भी गजब के मिलेंगे

Honda SP 125

यह होंडा की यह एक सेमी स्टाइलिश बाइक है। इसमें 125cc का इंजन दिया है जोकि 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। बाइक का डिजाइन बहुत ज्यादा स्पोर्टी नहीं है। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जोकि कई फीचर्स के साथ आता है। अगर आप 125 इंजन में सिंपल डिजाइन वाली खरीदने का मन बना रहे हैं तो Honda SP 125 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

KTM RC 125 Price

पॉपुलर बाइक कंपनी केटीएम की 125 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकल केटीएम आरसी 125 की एक्स शोरूम प्राइस 1.90 लाख रुपये है। है। स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगे हैं और इसकी माइलेज 41 kmpl तक की है।

टीवीएस रेडर 125: यह एक स्पोर्टी बाइक है जो अपने शक्तिशाली इंजन और त्वरण के लिए जानी जाती है। यह 125 सीसी के इंजन द्वारा संचालित है जो 12.4 पीएस की अधिकतम शक्ति और 10.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है। रेडर 125 की कीमत 86,803 रुपये से शुरू होती है।

बजाज पल्सर 125 की कीमत और खासियत
बजाज पल्सर सीरीज की इस सस्ती मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 97,067 रुपये से लेकर 1.08 लाख रुपये तक है। इस बाइक की फ्यूल एफिसिएंटी 51.46 kmpl तक की और टॉप स्पीड 99 kmph है। बजाज पल्सर 125 लुक और फीचर्स में भी अच्छी है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read