HomeautoMaruti Wagonr इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक में कई बदलाव हुए...

Maruti Wagonr इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक में कई बदलाव हुए हैं

Maruti Wagonr इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक में कई बदलाव हुए हैं – मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों में है, जिसकी माइलेज 34.05 km/kg तक की है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराने, यानी लोन लेकर खरीदने का विकल्प भी है। आप सिर्फ एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर वैगनआर सीएनजी घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको 5 साल के लिए निश्चित ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा
Maruti Wagonr इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक में कई बदलाव हुए हैं

WagonR सीएनजी एलएक्सआई ईएमआई
मारुति सुजुकी वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसकी ऑन-रोड कीमत 7,29,382 रुपये है. अगर आप इस सीएनजी वेरिएंट को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको बाकि 6,29,382 रुपये का लोन लेना होगा.

कंपनी मार्च में इस हैचबैक पर 64,000 रुपये तक की छूट दे रही है. ऑफर के तहत, इसके 1-लीटर LXI और VXI ट्रिम्स को 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत इन पर क्रमश: 15,000 रुपये और 20,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.ग्राहकों 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

New WagonR में बदले इंजन
नई Maruti WagonR facelift में कंपनी ने नए इंजन दिए हैं. ये 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन के साथ आती है.इसमें 1.2 लीटर के इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है. इसी के साथ कंपनी ने इसे फैक्टरी फिट सीएनजी किट के साथ भी लॉन्च किया है. सीएनजी मारुति वैगनआर 1.0 लीटर लीटर वाले इंजन ऑप्शन के साथ मिलेगी.

यदि आपको यह कार 7 दिनों के भीतर खरीदने पर पसंद नहीं आती है तो कंपनी आपको पूरे पैसे वापस करेगी। इसके साथ ही यदि आप इस कार को फाइनेंस करा कर खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी आपको लोन भी देगी। जिसमें आपको 25,36 रुपये की मासिक ईएमआई का भुगतान करना होगा।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read