HomeautoRailway Rules Update इसके साथ ही पात्रता मानदंड में भी बदलाव को...

Railway Rules Update इसके साथ ही पात्रता मानदंड में भी बदलाव को लेकर बात चल रही है. आइए जानते हैं कितनी फीसदी मिलेगी छूट.

Railway Rules Update इसके साथ ही पात्रता मानदंड में भी बदलाव को लेकर बात चल रही है. आइए जानते हैं कितनी फीसदी मिलेगी छूट. – हाल ही सरकार से ट्रेन की रियायती दरों के बारे में सवाल पूछा गया तो सामने आया कि कहा कि पूर्व-कोविड के बाद वरिष्ठ नागरिकों और मीडियाकर्मियों को ट्रेन की यात्रा पर 55 फीसदी तक छूट दी जा रही है। यह  छूट देश के प्रत्येक ट्रेन पर मिल रही है। ऐसे में आप इस कैटेगरी से संबध रखते हैं, तो आप इस छूट के हकदार हो जाते है।

Railway Rules Update इसके साथ ही पात्रता मानदंड में भी बदलाव को लेकर बात चल रही है. आइए जानते हैं कितनी फीसदी मिलेगी छूट. – भारतीय रेलवे ने 27 फरवरी से ‘पैसेंजर ट्रेनों’ के लिए द्वितीय श्रेणी के साधारण किराये को बहाल कर दिया है। इन्‍हें अब ‘एक्सप्रेस स्पेशल’ या ‘मेमू/डेमू एक्सप्रेस’ ट्रेन कहा जाता है। कोविड-19 महामारी के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। जब उन्हें फिर से शुरू किया गया तो टिकट की न्‍यूनतम कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई।

ऐप पर भी किराए में किया गया बदलाव
अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम ऐप (UTS App) पर भी किराए में बदलाव कर दिया गया है. चार साल पहले कोविड 19 में लगे लॉकडाउन (Covid 19 Lockdown) के चलते रेलवे को अपनी सभी ट्रेन बंद करनी पड़ी थीं. लॉकडाउन के बाद जब रेलवे ने दोबारा धीरे-धीरे ट्रेन सेवा शुरू की तो रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के न्‍यूनतम किराए में वृद्धि कर दी.

सेंटर फार रेलवे इनफारमेशन सिस्टम्स (क्रिस) ने भी अपने साफ्टवेयर में इस किराये को अपडेट कर दिया है। दैनिक यात्रियों का किराया सीधे दस रुपये से तीस रुपये करने पर रेल संगठनों द्वारा यह किराया कम करने की मांग चली आ रही थी।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read