Bhojpuri Horror Movie Update इस फिल्म की कहानी बहुत डरावनी है जिसे देखने वालों की रूह कांप गई। – इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी कई तरह की ऑडियन्स होती है। कुछ वो जिन्हें हर वक्त हंसी ठिठोले वाली फिल्में चाहिए। कुछ वो जिन्हे इमोशनल मूवी का शौक है। कुछ होते हैं जिन्हें मोटिवेशनल मूवी का शौक होता है और कुछ जिन्हें रात में हॉरर मूवी देखे बिना चैन नहीं पड़ता। हिंदी और हॉलीवुड के अलावा भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में भी कई ऐसी हॉरर फिल्में हैं, जो कि काफी डरावनी हैं
Bhojpuri Horror Movie Update इस फिल्म की कहानी बहुत डरावनी है जिसे देखने वालों की रूह कांप गई।
बैरी कंगना
जब भी भोजपुरी जगत में कामयाब हॉरर फिल्म की बात होती है तो कुणाल और मीरा माधुरी की फिल्म बैरी कंगना का नाम टॉप पर आता है. बैरी कंगना 1992 में रिलीज हुई थी. और इस फिल्म ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जा चुका है जिसमें रवि किशन और काजल राघवानी की जोड़ी देखने को मिली थी.