Categories: entertainment

Mahindra XUV300 इसका डिजाइन और दमदार इंजन इसे खास बनाते हैं

Mahindra XUV300 इसका डिजाइन और दमदार इंजन इसे खास बनाते हैं – महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को XUV300 रेंज में दो नए एंट्री-लेवल वैरिएंट्स को शामिल करने का एलान किया। पेट्रोल में W2 वैरिएंट की लॉन्च के साथ रेंज की शुरुआती कीमत ज्यादा किफायती हो गई है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, पेट्रोल TurboSportTM (टर्बोस्पोर्ट टीएम) सीरीज में शामिल किए गए वर्जन W4 की कीमत 9.29 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं

Mahindra XUV300 इसका डिजाइन और दमदार इंजन इसे खास बनाते हैं

20 वेरिएंट्स में उपलब्ध
महिंद्रा एक्सयूवी300 को भारत में W4, W6, W8 और W8(O) जैसे 4 ट्रिम लेवल के 20 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 7.95 लाख रुपये से लेकर 13.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस 5 सीटर एसयूवी को 1497 cc तक के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है और यह मैनुअल और ट्रांसमिशन, दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। महिंद्रा एक्सयूवी300 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 20.0 kmpl तक की है। महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी में ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं

Mahindra XUV 300 का इंजन- बात करें इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंजन की तो इसमें 1197 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5000 Rpm पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कार का इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. ये एक 5 सीटर कार है जिसमें एक फैमिली आसानी से बैठ सकती है. बात करें इसके डाइमेंशन की तो कार लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1821 mm, ऊंचाई 1627 mm और व्हील बेस 2600 mm का है. XUV300 में 42 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

लेकिन यही गाड़ी अभी आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र ₹12 लाख़ रुपए मिल रही है। इस गाड़ी का इतने कम कीमत मिलने का सबसे बड़ा कारण है कि यह एक सेकंड गाड़ी है जो यूज्ड कैटेगरी के लिस्ट में लिस्टेड है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin