Fir Karishma Tanna husband पर एक इवेंट मैनेजर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. – जानी मानी टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना पर. बिग बॉस सीजन 8 में नजर आ चुकीं करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.मिड डे के मुताबिक, करिश्मा तन्ना पर एक इवेंट मैनेजर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसका नाम मानस कात्याल बताया जा रहा है. खबर के मुताबकि मानस ने करिश्मा को एक नोटिस भी भेजा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने धोखाधड़ी की है.
Fir Karishma Tanna husband पर एक इवेंट मैनेजर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
1.3 करोड़ का फ्रॉड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण बंगेरा और समीर कोचर ने रियल एस्टेट डेवलपमेंट बिजनेस से जुड़े एक कपल के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई है। इस FIR में कहा गया है कि प्रोनित नाथ और अमीषा नाथ ने कथित तौर पर इन दोनों के साथ 1.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। दरअसल, एक्टर समीर कोचर ने अपनी इस शिकायत में दावा किया है कि इन दोनों ने अपार्टमेंट बेचने का नाटक करते हुए उनसे 58.50 लाख की धोखाधड़ी की। वहीं, उन्होंने कथित तौर पर उनके दोस्त वरुण बंगेरा के साथ 44.66 लाख का फ्रॉड किया है।
बॉलीवुड में कर चुकी हैं डेब्यू
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ ( Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ) से की थी। इसके बाद वह रियलिटी शो ‘ज़रा नच के दिखा’ ( Jara Nach Ke Dikha ), नच बलिए ( Nach Baliye ) और ‘झलक दिखला जा’ ( Jhalak Dikla Jaa ) में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बिग बॉस से काफी फेम और शोहरत मिली। यही नहीं वह फिल्म संजू से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुकी हैं। ‘संजू’ ( Sanju ) में वह विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) और संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) तक स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More